सोलनः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोलन के मानव मंदिर कथौन में इंटिग्रेटिड मस्कुलर डिस्ट्राॅफी रिहैबिलिटेशन सेंटर में निजी वॉर्ड का लोकार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संस्थान मस्कुलर डिस्ट्राॅफी से ग्रसित हर व्यक्ति तक पहुंचने के अलावा लोगों में मस्कुलर डिस्ट्राॅफी के बारे में जागरूकता लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए
निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर रहा संस्थान
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संस्थान निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रभावित व्यक्तियों के उपचार के लिए संस्थान वैज्ञानिक अनुसंधान और बेहतर उपचार की सुविधाएं स्थापित करने के लिए भी कार्यशील हैं.
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और रेडक्राॅस सोसायटी अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डाॅ. साधना ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, सांसद और राज्य बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, राज्य बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद और सामाजिक कार्यकर्ता उमा बाल्दी भी उपस्थित रहे.
ये भी पढे़ंः पीएम ने की लाभार्थियों से बात, ठियोग की महिला ने जन औषधि केंद्र को बताया 'मोदी की दुकान'