सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोलन जिला के अर्की बीजेपी मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में उनकी सरकार को ढाई साल पूरे हो चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही कमर कसने की जरूरत है.
सीएम ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र राजनीति की दृष्टि से सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव की परिस्थितियां अलग थीं. सत्ता में कांग्रेस की सरकार थी. ऐसे में जहां से मुख्यमंत्री लड़ते हैं स्वाभाविक था कि वहां से कोई औरं नही जीत पाता. उन्होंने कहा कि 2022 में अर्की विधानसभा से बीजेपी के साथ अर्की विधानसभा सीट होनी चाहिए.
प्रदेशों से कांग्रेस का सूपड़ा होगा साफ
सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का शासन अब ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि देश में पहले ही कांग्रेस का शासन खत्म हो चुका है, लेकिन बचे हुए प्रदेशों में भी जल्द ही कांग्रेस का शासन खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब मिशन रिपीट करने की बारी है. उन्होंने कहा कि अभी से ही कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ 2017 के बाद 2022 में आने वाले चुनाव की चिंता करनी होगी.
मोदी के नेतृत्व से देश को मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान
सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा एक ऐसा नेतृत्व देश को मिला है, जिसकी बदौलत आज देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. उन्होंने जगत प्रकाश नड्डा के अध्यक्ष बनने पर कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष हिमाचल से है तो 2022 के चुनाव में हिमाचल भी बीजेपी का होनी चाहिए. उन्होंने वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 2022 के चुनाव में मिशन रिपीट की तैयारी के लिए अभी से ही काम करना शुरू कर दें.