ETV Bharat / state

सोलन: त्योहारी सीजन की शुरुआत में ही नप हुआ सख्त, अतिक्रमण करने वालों पर शिंकजा

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 5:07 PM IST

सोलन में कार्यकारी अधिकारी की मौजूदगी में नगर परिषद की टीम ने शहर से अतिक्रमण हटाया है. अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पुलिस दलबल के साथ शहर की मार्किट में पहुंची. टीम ने अतिक्रमण हटाने का कार्य मालरोड से शुरू किया और पुराने बस स्टैंड सहित शहर के मुख्य बाजार, गंज बाजार, लोअर बाजार से दुकानों के बाहर लगे सामान को हटाया है. इसके पश्चात टीम द्वारा सोलन बायपास का रुख किया और वहां पर भी अतिक्रमण कर बैठे लोगों को हटाया.

City council team removed encroachment in Solan
फोटो.

सोलन: त्योहारी सीजन के शुरू होते ही प्रशासन ने शहर से अतिक्रमण को हटाने की मुहिम छेड़ दी है. कार्यकारी अधिकारी की मौजूदगी में नगर परिषद की टीम ने शहर से अतिक्रमण हटाया है. अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पुलिस दलबल के साथ शहर की मार्किट में पहुंची.

टीम ने अतिक्रमण हटाने का कार्य मालरोड से शुरू किया और पुराने बस स्टैंड सहित शहर के मुख्य बाजार, गंज बाजार, लोअर बाजार से दुकानों के बाहर लगे सामान को हटाया है. इसके पश्चात टीम द्वारा सोलन बायपास का रुख किया और वहां पर भी अतिक्रमण कर बैठे लोगों को हटाया.

वीडियो.

इसी के साथ बाजार में लगी रेहड़ियां व दुकानों द्वारा लगाई गई तिरपालों को भी हटाया गया है. इस दौरान नगर परिषद द्वारा दुकानों के चालान भी किए गए हैं. जैसे ही नगर परिषद की टीम ने सामान को जब्त करना

क्या कहना है कार्यकारी अधिकारी नप सोलन का

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार का कहना है कि बाजार में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. नगर परिषद की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है और कई जगहों पर चालान भी किए गए हैं और आगे भी यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी.

बता दें कि त्योहारों के शुरू होते ही बाजार में दुकाने बाहर तक सजनी शुरू हो जाती है. इसको लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बार प्रशासन को कोरोना वायरस भी बड़ी चुनौती बना हुआ है . बाजार में सोशल डिस्टेंसिग नियमों का सही प्रकार से पालन हो सके. इसको लेकर भी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

सोलन: त्योहारी सीजन के शुरू होते ही प्रशासन ने शहर से अतिक्रमण को हटाने की मुहिम छेड़ दी है. कार्यकारी अधिकारी की मौजूदगी में नगर परिषद की टीम ने शहर से अतिक्रमण हटाया है. अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पुलिस दलबल के साथ शहर की मार्किट में पहुंची.

टीम ने अतिक्रमण हटाने का कार्य मालरोड से शुरू किया और पुराने बस स्टैंड सहित शहर के मुख्य बाजार, गंज बाजार, लोअर बाजार से दुकानों के बाहर लगे सामान को हटाया है. इसके पश्चात टीम द्वारा सोलन बायपास का रुख किया और वहां पर भी अतिक्रमण कर बैठे लोगों को हटाया.

वीडियो.

इसी के साथ बाजार में लगी रेहड़ियां व दुकानों द्वारा लगाई गई तिरपालों को भी हटाया गया है. इस दौरान नगर परिषद द्वारा दुकानों के चालान भी किए गए हैं. जैसे ही नगर परिषद की टीम ने सामान को जब्त करना

क्या कहना है कार्यकारी अधिकारी नप सोलन का

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार का कहना है कि बाजार में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. नगर परिषद की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है और कई जगहों पर चालान भी किए गए हैं और आगे भी यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी.

बता दें कि त्योहारों के शुरू होते ही बाजार में दुकाने बाहर तक सजनी शुरू हो जाती है. इसको लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बार प्रशासन को कोरोना वायरस भी बड़ी चुनौती बना हुआ है . बाजार में सोशल डिस्टेंसिग नियमों का सही प्रकार से पालन हो सके. इसको लेकर भी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.