ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Himachal weather update

एक तरफ देश के दूसरे हिस्सों से मानसून विदा हो रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम खराब रहने का अनुमान हैं. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 6:35 PM IST

शिमला: देश के कई हिस्सों से मानसून विदा होने लगा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मानसून से राहत नहीं मिलने वाली है. हिमाचल में 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी इस जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान कुछ हिस्सो में ओलावृष्टि और गर्जना के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है. पिछले दो-तीन दिनों से बारिश न होने के चलते तापमान में भी उछाल देखने को मिला है. खासकर राजधानी शिमला में तापमान 28 डिग्री तक पहुंच सकता है. ये इस मानसून सीजन का सबसे अधिकतम होगा.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट (ETV BHARAT)

मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि, 'कच्छ सहित देश के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हुई है और राजस्थान गुजरात में भी 24 घंटे में मानसून विदा हो सकता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में फिलहाल अभी मानसून जारी रहेगा और 25 सितंबर से फिर से बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 27 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान ओलावृष्टि गर्जना के साथ बारिश होने की भी संभावना है. इस दौरान हल्की से सामान्य बारिश होने की संभावना है. सिरमौर समेत मैदानी इलाकों में सामान्य बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश में बीते तीन-चार दिनों से मौसम साफ बने रहने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है दो दिन पहले शिमला में तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया था. आज मौसम साफ बना हुआ है. इससे अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक अधिकतम तापमान पहुंचने की संभावना है.'

वहीं, प्रदेश में 1 जून से 18 सितंबर तक सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. चंबा,लाहौल स्पीति, किन्नर ऊना व हमीरपुर में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है. शिमला में मानसून में सबसे अधिक मेघ बरसे हैं. वहीं, सितंबर माह में ऊना, लाहौल स्पीति, चंबा में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: "सोनिया गांधी के ऊपर लगाए आरोप का तथ्य दिखाए कंगना रनौत, नहीं तो ठोकेंगे मानहानि का दावा"

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद को लेकर देवभूमि संघर्ष समिति ने दी जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, सरकार पर लगाए ये आरोप

शिमला: देश के कई हिस्सों से मानसून विदा होने लगा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मानसून से राहत नहीं मिलने वाली है. हिमाचल में 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी इस जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान कुछ हिस्सो में ओलावृष्टि और गर्जना के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है. पिछले दो-तीन दिनों से बारिश न होने के चलते तापमान में भी उछाल देखने को मिला है. खासकर राजधानी शिमला में तापमान 28 डिग्री तक पहुंच सकता है. ये इस मानसून सीजन का सबसे अधिकतम होगा.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट (ETV BHARAT)

मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि, 'कच्छ सहित देश के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हुई है और राजस्थान गुजरात में भी 24 घंटे में मानसून विदा हो सकता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में फिलहाल अभी मानसून जारी रहेगा और 25 सितंबर से फिर से बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 27 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान ओलावृष्टि गर्जना के साथ बारिश होने की भी संभावना है. इस दौरान हल्की से सामान्य बारिश होने की संभावना है. सिरमौर समेत मैदानी इलाकों में सामान्य बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश में बीते तीन-चार दिनों से मौसम साफ बने रहने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है दो दिन पहले शिमला में तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया था. आज मौसम साफ बना हुआ है. इससे अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक अधिकतम तापमान पहुंचने की संभावना है.'

वहीं, प्रदेश में 1 जून से 18 सितंबर तक सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. चंबा,लाहौल स्पीति, किन्नर ऊना व हमीरपुर में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है. शिमला में मानसून में सबसे अधिक मेघ बरसे हैं. वहीं, सितंबर माह में ऊना, लाहौल स्पीति, चंबा में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: "सोनिया गांधी के ऊपर लगाए आरोप का तथ्य दिखाए कंगना रनौत, नहीं तो ठोकेंगे मानहानि का दावा"

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद को लेकर देवभूमि संघर्ष समिति ने दी जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, सरकार पर लगाए ये आरोप

Last Updated : Sep 23, 2024, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.