ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन पड़ा भारी, चंबा पुलिस ने दर्ज किया मामला - चंबा समाचार

प्रदेश में बाहरी राज्यों या जिलों से वापिस लौटे लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के सख्त निर्देश जारी किये गए हैं. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर अपनी जान के साथ-सा दुसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं. चंबा में होम क्वारंटाइन करने पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

violation of home quarantine
होम क्वारंटाइन के उल्लंघन पर मामला दर्ज.
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:10 AM IST

चंबा : सरकार और प्रशासन द्वारा प्रदेश में बाहरी राज्यों या जिलों से वापिस लौटे लोगों को घरों में रहने के निर्देश जारी किये गए हैं. कुछ लोग सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने से बाज रह रहे हैं. पठानकोट में रिश्तेदार को छोड़कर वापिस चंबा लौटे एक व्यक्ति को होम क्वारंटाइन के नियम तोड़ना भारी पड़ गया. नियमों की अवहेलना करने पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, होम क्वारंटाइन में रखे गए जनेश कुमार के घर पठानकोट से एक महिला ‌रिश्तेदार आई थी. प्रशासन से परमिशन लेने के बाद 29 अप्रैल को वह अपनी निजी गाड़ी में महिला को उसके घर छोड़ने गया. प्रशासन के आदेशानुसार जिला से बाहर आने व जाने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा, लेकिन जनेश ने प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना की. जिसके चलते जनेश के खिलाफ सदर थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने जनेश के खिलाफ भादंसं की धारा 188, 269, 270 सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही उसे संस्थागत क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि बाहरी राज्यों व जिलों में जाकर वापिस आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. बावजूद इसके कुछ लोग बेवजह ही इन निर्देशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं . इसी तरह का मामला पुलिस थाना चंबा में दर्ज किया गया है. जनेश कुमार के घर में उसकी एक रिश्तेदार रहने आई थी. जब जनेश उसे वापिस पठानकोट छोड़ने गया तो वापसी पर उसे घर में रहने के निर्देश दिए गए थे. होम क्वारंटाइन में रहने के बजाय आरोपी सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहा था. पुलिस को मजबूरन जिनेश के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा. मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

चंबा : सरकार और प्रशासन द्वारा प्रदेश में बाहरी राज्यों या जिलों से वापिस लौटे लोगों को घरों में रहने के निर्देश जारी किये गए हैं. कुछ लोग सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने से बाज रह रहे हैं. पठानकोट में रिश्तेदार को छोड़कर वापिस चंबा लौटे एक व्यक्ति को होम क्वारंटाइन के नियम तोड़ना भारी पड़ गया. नियमों की अवहेलना करने पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, होम क्वारंटाइन में रखे गए जनेश कुमार के घर पठानकोट से एक महिला ‌रिश्तेदार आई थी. प्रशासन से परमिशन लेने के बाद 29 अप्रैल को वह अपनी निजी गाड़ी में महिला को उसके घर छोड़ने गया. प्रशासन के आदेशानुसार जिला से बाहर आने व जाने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा, लेकिन जनेश ने प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना की. जिसके चलते जनेश के खिलाफ सदर थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने जनेश के खिलाफ भादंसं की धारा 188, 269, 270 सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही उसे संस्थागत क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि बाहरी राज्यों व जिलों में जाकर वापिस आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. बावजूद इसके कुछ लोग बेवजह ही इन निर्देशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं . इसी तरह का मामला पुलिस थाना चंबा में दर्ज किया गया है. जनेश कुमार के घर में उसकी एक रिश्तेदार रहने आई थी. जब जनेश उसे वापिस पठानकोट छोड़ने गया तो वापसी पर उसे घर में रहने के निर्देश दिए गए थे. होम क्वारंटाइन में रहने के बजाय आरोपी सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहा था. पुलिस को मजबूरन जिनेश के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा. मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.