सोलन: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सर्वेक्षण टीम बुधवार को सोलन जिले के दौरे पर रही. जिला प्रशासन की ओर से टीम को सोलन में हुए नुकसान को लेकर अवगत करवाया गया. जिले में अब तक भारी बारिश से करीब 365 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस दौरान टीम ने परवाणू के सेक्टर 5 स्थित औद्योगिक क्षेत्र तथा कामली गांव का निरीक्षण किया. उसके बाद टीम ने कोटी जाबली तथा धर्मपुर क्षेत्र में एनएच-5 पर हुए नुकसान का जायजा भी लिया. वहीं, सिहारड़ी गांव में लैंडस्लाइड और शामती में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने भी टीम मौके पर पहुंची.
केंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने किया सोलन का दौराकेंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने किया सोलन का दौरा: शामती में केंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने जिला अधिकारियों से नुकसान की जानकारी ली और किस तरह से यह हादसा पेश आया और कितनी कृषि योग्य भूमि व घरों को नुकसान पहुंचा है, इसकी जानकारी भी एकत्र की. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय सर्वेक्षण टीम के सामने भारी बारिश से जिले में हुए नुकसान को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी दिया गया. जिसमें प्राकृतिक आपदा के कारण कृषि योग्य भूमि को हुए नुकसान, बर्बाद हुई फसलों और क्षतिग्रस्त घरों की जानकारी साझा की गई.
सोलन में हुए नुकसान का लिया जायजा: एडीसी सोलन अजय यादव ने बताया कि आज केंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने जिला सोलन का दौरा किया. टीम ने भारी बारिश से जिले में हुए नुकसान का जायजा लिया. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी तक सोलन जिले में बारिश से करीब 350 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसके बारे में आज विस्तृत रिपोर्ट आज केंद्रीय सर्वेक्षण टीम को दी गई.
सोलन में इन जगहों का किया दौरा: केंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने सोलन जिले में भारी बारिश और इससे आई प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. टीम ने सोलन जिले के परवाणू, कामली, कोटी, जाबली, धर्मपुर, सिहारड़ी, सुल्तानपुर, रुंदन घोड़ों, क्यार और शामती में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया. टीम ने नेशनल हाईवे-5 पर हुई क्षति का भी सर्वेक्षण किया. इसके बाद केंद्रीय सर्वेक्षण टीम को सोलन में आयोजित बैठक में प्रस्तुतिकरण के जरिए नुकसान की पूरी स्थिति का ब्यौरा दिया गया.
ये भी पढे़ं: Flood in Solan: कहीं बहीं गाड़ियां तो कहीं फटा बादल, 3 दिनों में ₹77.50 करोड़ का नुकसान, सोलन में 140 सड़कें बंद