कसौली/सोलन: उपमंडल कसौली के धर्मपुर क्षेत्र में स्कूल जा रही एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज हुआ (Case registered for kidnapping)है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस जानकारी के अनुसार नाबालिग ने ब्यान दिया है कि सुबाथू मार्ग पर स्कूल जाने के लिए सुबह करीब नौ बजे बस का इंतजार कर रही थी. इस बीच एक गाड़ी आई और उसके पास रुकी और कार में सवार चालक ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा दिया.
इस बीच चालक ने उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया. हालांकि, नाबालिग ने अपना बचाव किया और वहां से चली गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है.धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :मिल्कफेड ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए क्या है नया रेट