ETV Bharat / state

परवाणू में बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार, गाड़ी छोड़कर भागे सवार

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 5:15 PM IST

परवाणू-पिंजौर बाईपास पर टिपरा के पास शनिवार की शाम बीच सड़क पर स्टीम कार में आग लगने से हड़कंप मच (car catches fire in Tipra of Parwanoo) गया. गाड़ी में लगी आग देखकर उसमें सवार लोग गाड़ी छोड़कर भागे खड़े हुए. पढ़ें पूरी खबर...

car catches fire in Tipra of Parwanoo
परवाणू में बीच सड़क धूं-धूं कर जली कार
परवाणू में चलती कार में लगी आग.

कसौली/सोलन: परवाणू-पिंजौर बाईपास पर टिपरा के समीप चलती कार में आ लग गई. गनीमत यह रही कि घटना में कार में सवार सभी सुरक्षित हैं. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग में काबू पाया. कार में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. परवाणू पुलिस टीम ने मौके पर आकर कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार जीरकपुर-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू टोल टैक्स बैरियर के पास चंडीगढ़ से आ रही थी. कार में चार लोग सवार थे.

परवाणू में चलती कार में लगी आग.
परवाणू में चलती कार में लगी आग.

जैसे ही कार HR49D-6828 टिपरा के समीप पहुंची तो अचानक आग लग गई. कार से धुआं उठता देख कार में सवार सभी बाहर निकल आए और अपनी जान बचा पाए. देखते ही देखते कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. कार में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी मौके पर आ गए. वहीं, अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर आकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.

परवाणू में चलती कार में लगी आग.
परवाणू में चलती कार में लगी आग.

कार मे आग लगने के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि इससे पहले भी नेशनल हाईवे पांच पर कार में आग लगने के मामले आ चुके हैं. जिसमें मुख्य वजह वाहन की तकनीकी खामी ही सामने आई है. हालांकि इस मामले मे जांच के बाद ही आग लगने का मुख्य कारण सामने आएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Officers Transfers: देर रात शिमला, कुल्लू के एसपी समेत तीन IAS और सात HAS अफसरों के तबादले, यहां देखे सूची

परवाणू में चलती कार में लगी आग.

कसौली/सोलन: परवाणू-पिंजौर बाईपास पर टिपरा के समीप चलती कार में आ लग गई. गनीमत यह रही कि घटना में कार में सवार सभी सुरक्षित हैं. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग में काबू पाया. कार में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. परवाणू पुलिस टीम ने मौके पर आकर कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार जीरकपुर-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू टोल टैक्स बैरियर के पास चंडीगढ़ से आ रही थी. कार में चार लोग सवार थे.

परवाणू में चलती कार में लगी आग.
परवाणू में चलती कार में लगी आग.

जैसे ही कार HR49D-6828 टिपरा के समीप पहुंची तो अचानक आग लग गई. कार से धुआं उठता देख कार में सवार सभी बाहर निकल आए और अपनी जान बचा पाए. देखते ही देखते कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. कार में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी मौके पर आ गए. वहीं, अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर आकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.

परवाणू में चलती कार में लगी आग.
परवाणू में चलती कार में लगी आग.

कार मे आग लगने के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि इससे पहले भी नेशनल हाईवे पांच पर कार में आग लगने के मामले आ चुके हैं. जिसमें मुख्य वजह वाहन की तकनीकी खामी ही सामने आई है. हालांकि इस मामले मे जांच के बाद ही आग लगने का मुख्य कारण सामने आएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Officers Transfers: देर रात शिमला, कुल्लू के एसपी समेत तीन IAS और सात HAS अफसरों के तबादले, यहां देखे सूची

Last Updated : Jan 22, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.