ETV Bharat / state

बाजार में घूम रहे कोरोना संक्रमित की जानकारी देने के लिए प्रशासन से करें संपर्क, ऐसे कर सकते हैं शिकायत - सोलन में कोरोना के मामले

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने की. इस दौरान कोविड को लेकर समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बाजार में घूमने की सूचना अब लोग तुरंत प्रशासन के पास पहुंचा सकते हैं. सूचना देने वालों की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.

SOLAN
फोटो
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:08 PM IST

कसौली/सोलन: कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बाजार में घूमने की सूचना अब लोग तुरंत प्रशासन के पास पहुंचा सकते हैं. सूचना देने वालों की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. क्वारंटीन नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों की ड्यूटी कोविड सेंटरों पर लगाई जाएगी. यह निर्णय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में हुई टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया है, ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके. इसी के साथ पुलिस को भी इस मामले की तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टास्क फोर्स की बैठक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने की. बैठक में सबसे पहले कोविड को लेकर समीक्षा की गई. साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को भी स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाने की बात कही गई, ताकि संकट की इस घड़ी को आसानी से पार किया जा सके.

उपमंडलाधिकारी कसौली ने दिए ये निर्देश

इस दौरान उपमंडलाधिकारी कसौली ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उसे तुरंत किट मुहैया करवाई जाए. साथ ही साथ आशा वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर व चिकित्सकों को कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की निगरानी करने के लिए भी कहा गया. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की होम आइसोलेशन के दौरान तबीयत अधिक खराब हो जाए तो उसे तुरंत अस्पताल शिफ्ट किया जाए. बैठक में विकास खंड धर्मपुर के बीडीओ रमेश शर्मा को पंचायत प्रतिनिधियों और महिला मंडल, युवक मंडल व अन्य की टीम बनाकर कोरोना संक्रमित की सहायता करने के निर्देश दिए गए.

शिकायत के लिए यहां करें संपर्क

कोविड संक्रमित व्यक्ति और उसके संपर्क में आए व्यक्ति बाजार में घूमते हैं तो उनकी शिकायत विभाग के पास तक पहुंचाने के लिए लोगों से आग्रह किया गया है. साथ ही विश्वास दिलाया गया है कि सूचना देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा. इसके लिए लोग उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान 82195-19862 और तहसीलदार कसौली मनमोहन जिस्टु के 94184-67450 के नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

कसौली/सोलन: कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बाजार में घूमने की सूचना अब लोग तुरंत प्रशासन के पास पहुंचा सकते हैं. सूचना देने वालों की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. क्वारंटीन नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों की ड्यूटी कोविड सेंटरों पर लगाई जाएगी. यह निर्णय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में हुई टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया है, ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके. इसी के साथ पुलिस को भी इस मामले की तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टास्क फोर्स की बैठक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने की. बैठक में सबसे पहले कोविड को लेकर समीक्षा की गई. साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को भी स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाने की बात कही गई, ताकि संकट की इस घड़ी को आसानी से पार किया जा सके.

उपमंडलाधिकारी कसौली ने दिए ये निर्देश

इस दौरान उपमंडलाधिकारी कसौली ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उसे तुरंत किट मुहैया करवाई जाए. साथ ही साथ आशा वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर व चिकित्सकों को कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की निगरानी करने के लिए भी कहा गया. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की होम आइसोलेशन के दौरान तबीयत अधिक खराब हो जाए तो उसे तुरंत अस्पताल शिफ्ट किया जाए. बैठक में विकास खंड धर्मपुर के बीडीओ रमेश शर्मा को पंचायत प्रतिनिधियों और महिला मंडल, युवक मंडल व अन्य की टीम बनाकर कोरोना संक्रमित की सहायता करने के निर्देश दिए गए.

शिकायत के लिए यहां करें संपर्क

कोविड संक्रमित व्यक्ति और उसके संपर्क में आए व्यक्ति बाजार में घूमते हैं तो उनकी शिकायत विभाग के पास तक पहुंचाने के लिए लोगों से आग्रह किया गया है. साथ ही विश्वास दिलाया गया है कि सूचना देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा. इसके लिए लोग उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान 82195-19862 और तहसीलदार कसौली मनमोहन जिस्टु के 94184-67450 के नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.