ETV Bharat / state

बद्दी में लोहा फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में झुलसे पांच लोगों की हालत गंभीर - baddi industrial area

लैब इंचाज राज कुमार ने रात को ढाई बजे घटना की सूचना बरोटीवाला पुलिस को धमाका होने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सारे घटनाक्रम की जानकारी ली व कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए.

लोहा फैक्ट्री में ब्लास्ट
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 6:31 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बुरांवाला में फ्रैंउ एलोएस लोहा उद्योग में सोमवार रात करीब ढाई बजे ब्लास्ट हुआ, जिसमें भट्टी के पास काम कर रहे 5 लोग बुरी तरह से झुलस गये. हादसे में कई अन्य कामगारों को चोटें आई हैं.

blast in steel factory
लोहा फैक्ट्री में ब्लास्ट.

जानकारी के अनुसार उद्योग में रात को ढाई बजे इतना बड़ा धमाका हुआ कि साथ लगते गांवों के लोग भी डर गये. बाद में लोगों को पता चला कि धमाका साथ लगते लोहा उद्योग भट्टी में हुआ. उद्योग की भट्टी में पिघलाने के लिए जब वहां काम कर रहे लोग कच्चा माल डाल रहे थे तो भट्टी में कोई ऐसा ज्वलनशील पदार्थ चला गया जिसके बाद धमाका हुआ. धमाके में लोहे के कण दूर-दूर फैल गए.

blast in steel factory
लोहा फैक्ट्री में ब्लास्ट.

बता दें कि हादसे में पप्पू, श्याम बहादुर व ओम प्रकाश की हालत ज्यादा खराब होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है, जबकि दो अन्य कामगारों सुरिंद्र व हरजीत को झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

लोहा फैक्ट्री में ब्लास्ट. (वीडियो)

लैब इंचाज राज कुमार ने रात को ढाई बजे घटना की सूचना बरोटीवाला पुलिस को धमाका होने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सारे घटनाक्रम की जानकारी ली व कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए. एसपी बद्दी रोहित मालपानी का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर भेज दी गई थी व उद्योग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बुरांवाला में फ्रैंउ एलोएस लोहा उद्योग में सोमवार रात करीब ढाई बजे ब्लास्ट हुआ, जिसमें भट्टी के पास काम कर रहे 5 लोग बुरी तरह से झुलस गये. हादसे में कई अन्य कामगारों को चोटें आई हैं.

blast in steel factory
लोहा फैक्ट्री में ब्लास्ट.

जानकारी के अनुसार उद्योग में रात को ढाई बजे इतना बड़ा धमाका हुआ कि साथ लगते गांवों के लोग भी डर गये. बाद में लोगों को पता चला कि धमाका साथ लगते लोहा उद्योग भट्टी में हुआ. उद्योग की भट्टी में पिघलाने के लिए जब वहां काम कर रहे लोग कच्चा माल डाल रहे थे तो भट्टी में कोई ऐसा ज्वलनशील पदार्थ चला गया जिसके बाद धमाका हुआ. धमाके में लोहे के कण दूर-दूर फैल गए.

blast in steel factory
लोहा फैक्ट्री में ब्लास्ट.

बता दें कि हादसे में पप्पू, श्याम बहादुर व ओम प्रकाश की हालत ज्यादा खराब होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है, जबकि दो अन्य कामगारों सुरिंद्र व हरजीत को झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

लोहा फैक्ट्री में ब्लास्ट. (वीडियो)

लैब इंचाज राज कुमार ने रात को ढाई बजे घटना की सूचना बरोटीवाला पुलिस को धमाका होने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सारे घटनाक्रम की जानकारी ली व कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए. एसपी बद्दी रोहित मालपानी का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर भेज दी गई थी व उद्योग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:लोसकभा चुनावो में हार को लेकर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे है। कांग्रेस कार्यालय में हार को लेकर मंथन करने पहुचे वीरभद्र सिंह ने कहा कि ईवीएम को लेकर पूरा विपक्ष कई सवाल उठ रहे है और अब उस पर विश्वास नही रहा है तो केंद्र सरकार क्यो नही फिर बैलेट पेपर से चुनाव करवा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे विश्वसनीय बैलेट पेपर पर चुनाव करवाना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ईवीएम ओर सरकारी मशीनिरी को साथ लेकर चुनाव लड़ा है ओर चुनाव आयोग की भूमिका संदेह के घेरे में रहे है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस के पास सांसधन भी कम थे और उसके बावजूद भी कांग्रेस ने डांट कर चुनाव लड़ा है।


Body:वही वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस पर लगाए जा रहे पैसों के दम पर राजनीति के आरोपो पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी खुद पैसे के समुद्र में हिचकोले खा रहे थे जबकि कांग्रेस के पास ज्यादा सांसधन नही थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार का मंथन कर रही है। राजनीति में कभी हार होती है तो कभी जीत होती है।


Conclusion:नोट बाईट मेल पर भेजी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.