सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है,जहां कांग्रेस एक तरफ एकजुटता का पाठ देने के साथ-साथ अलग होती दिखाई दे रही. वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी चुनावी शंखनाद कर के केंद्र से नेताओं को बुलाकर जनता को रिझाने में लगी हुई है. वहीं, वीरवार को शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन (Tridev Conference) सोलन में आयोजित किया गया ,जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सांसद सुरेश कश्यप और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने त्रिदेव सम्मेलन में अपने बूथ पालक बूथ एजेंटों को त्रिदेव की संज्ञा दी.
त्रिदेव सम्मेलन सफल होने का दावा: भाजपा का दावा है कि अभी तक हिमाचल में सभी त्रिदेव सम्मेलन पूरी तरह सफल रहे हैं, हमीरपुर में 97%, मंडी में 90%, कांगड़ा में 94% और शिमला में 93% उपस्थिति रही, लेकिन आंकड़े बयान जरुर कर रहे हैं,कि भले ही जयराम ठाकुर जितना मर्जी जोर लगा ले ,लेकिन अगर धूमल को नजरंदाज किया गया तो भाजपा के लिए अच्छा नहीं होगा, क्योंकि अभी तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा त्रिदेवों की उपस्थिति रही है.
ये भी पढ़ें : कर्मचारियों पर सरकार की मेहरबानी, राइडर की अधिसूचना जारी