कसौली/सोलनः भारतीय जनता पार्टी इन दिनों 2022 चुनावों को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर रही है. बीजेपी अभ्यास एवं प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने कसौली का अभ्यास एवं प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया. दो दिन तक चले भाजपा के इस प्रशिक्षण वर्ग का समापन शनिवार देर शाम को हुआ. कसौली की शांत वातावरण में कार्यकर्ताओं को अभ्यास एवं प्रशिक्षण दिया गया है.
अपना बूथ सबसे मजबूत करने पर जोर
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. राजीव सहजल और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मौजूद रहे. इनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व अन्य लोग भी विशेष रूप से मौजूद रहे. इस प्रशिक्षण वर्ग में भारतीय जनता पार्टी कसौली मंडल के कार्यकर्ताओं को 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसने के लिए कहा गया. साथ ही कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही 2022 के चुनावों में जुट जाएं. इस दौरान कार्यकर्ताओं से अपना बूथ सबसे मजबूत करने का आग्रह भी किया.
ये भी पढ़ें- नौकरी के लिए फॉर्म भरना भी नहीं जानते अधिकतर युवा, चयन आयोग ने रद्द किए सैकड़ों आवेदन