सोलनः वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना चाहिए वरना पुलिस चालान कर देती है. चाहे फिर गाड़ी आम आदमी की हो या फिर किसी नेता की. कुछ ऐसा ही मामला बीते कल अर्की में भी सामने आया जहां दाड़लाघाट पुलिस ने चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम सिंह जरियाल का सीट बेल्ट ना लगाने पर चालान कर दिया गया.
चालक ने नहीं लगाई थी सीट बेल्ट
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे के आसपास दाड़लाघाट पुलिस की टीम हाईवे से गुजर रही गाड़ियों की रूटीन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान विधायक विक्रम जरियाल की गाड़ी वहां से गुजरी. चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. लिहाजा पुलिस के हेड कांस्टेबल ने उनकी गाड़ी को रोक कर बिना सीट बेल्ट का ई-चालान काट दिया.
विधायक ने किया हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विधायक की गाड़ी पर विधानसभा का स्टीकर लगे होने के बावजूद चालान करने पर नाराज हो गए और चालान की रसीद की मांग करने लगे. ट्रैफिक जाम न लगे इसलिए होमगार्ड के जवान ने सड़क में खड़ी विधायक की गाड़ी को थोड़ा साइड में लगाने को कहा तो विधायक उस पर भड़क गए और गाड़ी को हटाने से मना कर दिया.
विधायक ने DGP को भी दी चालान की सूचना
विधायक ने डीजीपी को फोन करके सारे मामले की जानकरी दी. वहीं थोड़ी ही देर में डीएसपी दाड़लाघाट मौके पर पहुंच गए. विधायक को चालान की रसीद उपलब्ध करवाकर मामला शांत करवाया गया.
ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, कोविड नियमों के पालन का किया आग्रह