सोलनः लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा जोरों-शोरों से प्रचार में जुटी है. इसी के चलते मंगलवार को सोलन के मुरारी में भाजपा मंडल द्वारा चुनावों में तेजी लाने के लिये भाजपा मंडल कार्यालय का शुभारंभ किया गया. भाजपा नेता राजेश कश्यप ने बताया कि मंगलवार को सोलन में भाजपा मंडल द्वारा चुनाव के मद्देनजर कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. जिसके लिए चुनाव आयोग से भी परमिशन ली गई.
पूर्व में मंत्री रहे महेंद्र नाथ सोफ्त के दोबारा पार्टी में आने पर भाजपा मंडल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. राजेश कश्यप ने बताया कि पार्टी को हर मण्डल, हर गांव तक मजबूत करने और अपना बूथ सबसे मजबूत का नारा लेकर इस कार्यालय का शुभारंभ किया गया है.
साथ ही महेंद्र नाथ सोफ्त को दोबारा पार्टी में लेने के लिए उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि जहां सोफ्त के दोबारा पार्टी में आने से मजबूती आएगी वहीं, साथ ही लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को भारी मात्रा में वोट दिलाने के लिए भी यह कदम लाभकारी होगा.