सोलन: नगर निगम की पानी के बिल को लेकर हुई विशेष बैठक हंगामेदार रही. पानी के बिल के मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षदों ने निगम की बैठक में खूब हंगामा किया. भाजपा का आरोप था कि कांग्रेस नगर निगम चुनाव में जनता से किए गए वायदों को पूरा नहीं कर रही है. भाजपा ने कांग्रेस शासित नगर निगम पर शहर की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगा दिया. बैठक में हंगामा इतना बढ़ गया कि भाजपा पार्षद ने नारेबाजी करते हुए बैठक से वॉकआउट किया और नगर निगम परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भाजपा के सभी 7 निर्वाचित और 5 मनोनीत पार्षदों ने भाग लिया.
सभी पार्षद अपने हाथों में कांग्रेस का घोषणा पत्र लेकर इसे लागू करने की मांग कर रहे थे जिसमें शहर के लोगों को हर माह मुफ्त में पानी उपलब्ध करवाने का वायदा किया गया था, लेकिन कांग्रेस अब अपने इस वायदे अब पीछे हट गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा पार्षद नगर निगम के नहीं, बल्कि स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी.
भाजपा पार्षद मीरा आनंद का कहना है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जब हर माह मुफ्त पानी उपलब्ध करवाने का वायदा किया है तो फिर क्यों 12500 रुपए लीटर की स्लैब लगा रही है और इसके लिए भी 100 रुपए चार्ज कर रही है. उनका आरोप था कि कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए शहर के लोगों के साथ झूठा वायदा किया था. इसके अलावा कांग्रेस ने मुफ्त घर द्वार कूड़ा एकत्रित करने का वायदा भी किया था, लेकिन इस बैठक में इसको लेकर कोई चर्चा ही नहीं की गई. इससे साबित हो गया है कि कांग्रेस चुनाव में जनता से किए गए वायदों से अब पीछे हटना शुरू हो गई है. भाजपा पार्षदों ने हाउस टैक्स को कम करने की मांग भी बैठक में रखी, लेकिन इस पर भी कोई चर्चा ही नहीं हुई.
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो वायदे किए वह पूरे करके दिखाएगी. उन्होंने कहा कि 100 रुपए में पानी उपलब्ध और मीटर रीडिंग से पानी का बिल देने से शहर में पानी की बचत होगी और पानी का सदुपयोग बढ़ेगा. पानी की टंकियों से ओवर फलो से होने वाली पानी की बर्बादी कम होगी. घर पर गाड़ियां धोने और पानी के फीजूल खर्च पर लगाम लगेगी. पानी की खपत कम होने के कारण नगर निगम के स्टोरेज टैंकों में पानी की उपलब्धता रहेगी, जिससे शहरवासियों को रोजाना पानी प्रदान किया जा सकेगा.
शहर में घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 12,500 लीटर पानी 100 रुपए में मिलेगा. नगर निगम की महापौर पूनम ग्रोवर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह राहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से मिलेगी. कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव में अपने घोषणा पत्र में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 रुपए में पानी उपलब्ध करवाने का वायदा किया था, लेकिन सत्तासीन होने के बाद इस वायदे को पूरा न करने को लेकर लगातार नगर निगम पर दबाव बनता जा रहा था. इसे देखते हुए नगर निगम ने शुक्रवार को विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें यह प्रस्ताव पारित किया गया. हालांकि घोषणापत्र में हर माह 100 रुपए में पानी उपलब्ध करवाने का वायदा था, लेकिन 12,500 लीटर की स्लैब लगाकर अब इसका विरोध होना भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें : 2 अक्टूबर से शुरू होगी स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा, प्रदेश भर में आयोजित होंगे 51 कार्यक्रम