ETV Bharat / state

मानवता शर्मसारः दुर्गा मंदिर के स्टोर में कैरीबैग में मिली नवजात बच्ची

सोलन के अर्की में माँ की मानवता शर्मसार मन्दिर के स्टोर में कैरी बैग में मिला नवजात

मंदिर में मिली नवजात बच्ची
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 3:05 PM IST

शिमलाः सोलन जिला में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जिला सोलन के उपमण्डल अर्की में एक मंदिर के स्टोर में से एक-दो दिन की नवजात बच्ची मिली है.

baby found
मंदिर में मिली नवजात बच्ची


दुर्गाघाटी मन्दिर का पुजारी बुधवार शाम को करीब छः बजे मन्दिर के पीछे बने स्टोर में कपड़े बदलने गया तो स्टोर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी और तलाश करने पर कैरी बैग में नवजात बच्ची को पाया.


पुजारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. एसपी मधुसूदन शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि इस बच्ची को मंदिर स्टोर में कौन छोड़ गया है.

शिमलाः सोलन जिला में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जिला सोलन के उपमण्डल अर्की में एक मंदिर के स्टोर में से एक-दो दिन की नवजात बच्ची मिली है.

baby found
मंदिर में मिली नवजात बच्ची


दुर्गाघाटी मन्दिर का पुजारी बुधवार शाम को करीब छः बजे मन्दिर के पीछे बने स्टोर में कपड़े बदलने गया तो स्टोर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी और तलाश करने पर कैरी बैग में नवजात बच्ची को पाया.


पुजारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. एसपी मधुसूदन शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि इस बच्ची को मंदिर स्टोर में कौन छोड़ गया है.

सोलन के अर्की में माँ की ममता हुई शर्मसार

कलयुगी माँ ने मंदिर में फेंक दी दो दिन की जवजात, 

मन्दिर के स्टोर में कैरी बैग में मिला नवजात

शिमला। सोलन जिला में माँ।की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिला सोलन के उपमण्डल अर्की में एक मंदिर के स्टोर में से एक-दो दिन की नवजात बच्ची मिली है।   किसी कलयुगी माँ ने  अपना पाप छुपाने के लिए  अर्की में दूर्गा घाटी मंदिर में नवजात बच्ची को कैरीबैग में रखा गया था।  दुर्गाघाटी मन्दिर का पुजारी बुधवार  शाम को  5.45 बजे  मन्दिर की पिछले बने स्टोर (कमरे) मे कपडे बदलने गया तो  स्टोर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।जब स्टोर के दरवाजे की कुण्डी खोली और अन्दर जाकर देखा तो  स्टोर में एक कैरी बैग के अन्दर कम्बल में एक नवजात शिशु , को लपेट रखा है, यह नवजात शिशु लडकी को किसी महिला ने नवजात शिशु के जन्म को छुपाने के लिये मंदिर के स्टोर में रखा है। इसकी सूचना पुजारी ने अर्की पुलिस को दी । वही पुलिस ने मौके पर पहुच कर बच्ची को अर्की अस्पताल ले जाया गया ।


SP मधुसूदन शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि इस बच्ची को मंदिर के स्टोर में कौन छोड़ गया है। अर्की क्षेत्र के दानों घाट मे स्थित माता दुर्गाघाटी मंदिर के पुजारी की शिकायत पर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुजारी के अनुसार जब वह मंदिर के स्टोर में किसी कार्य से गया तो वह उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब उसने पास जाकर देखा तो कोई एक दो दिन की नवजात बेटी रखी हुई थी। मंदिर के पुजारी हेमराज शर्मा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.