सोलन: द बघाट अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सोलन (Bhagat Urban Co Operative Bank in solan) में अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है. यहां पर कांग्रेस ने भाजपा का तख्ता पलट कर निदेशक मंडल के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. वीरवार को हुए बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव में अरुण शर्मा को अध्यक्ष चुना गया है. जबकि किरण किशोर उपाध्यक्ष बने हैं. चुनाव सर्वसम्मति से हुए, जिसमें सभी ने अरुण शर्मा का समर्थन किया. अरुण चौथी बार अध्यक्ष बने हैं.
प्रदेश में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने बैंक के निदेशक मंडल में दो नए निदेशकों की नियुक्ति की थी. इसके बाद बैंक के निदेशक मंडल में भाजपा अल्पमत में आ गई थी. वीरवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में बैंक का नया अध्यक्ष चुना गया. इसमें कांग्रेस समर्थित निदेशक अरुण शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया. बघाट बैंक में सात निर्वाचित और दो मनोनीत सदस्य हैं.
निदेशक मंडल के चुनाव में सात में से चार भाजपा समर्थित जीते थे. बाद में स्थानीय संघर्ष समिति के एक सदस्य ने भी उन्हें समर्थन दिया. इसके बाद दो सदस्यों के मनोनीत होने के बाद भाजपा समर्थित सुंदर सिंह ठाकुर अध्यक्ष और संजीव सूद उपाध्यक्ष बने थे. मगर अब अल्पमत में आने के बाद निदेशक मंडल को भंग कर नए सिरे से निदेशक मंडल का गठन किया गया है.(Baghan Urban Co Operative Bank).
ये भी पढ़ें: कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू, 35 कलाकार ले रहे भाग