सोलन: पद्मश्री अवॉर्डी और भारतीय कब्बड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने ईटीवी भारत हिमाचल द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गयी मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि समाज को अगर नशे जैसी कुरीतियों से बचाना है तो प्रदेश के सभी लोगों को इस मुहिम के साथ जुड़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.
हिमाचल पुलिस में डीएसपी रैंक पर तैनात अजय ठाकुर ने कहा कि हिमाचल ही नहीं भारत के युवाओं के लिए यूथ आइकन बन गए हैं. अजय ठाकुर कबड्डी खेल में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पद्मश्री अवॉर्ड मिला है. सोलन जिला के दभोटा गांव के रहने वाले अजय वर्तमान में भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान हैं.
कुश्ती पहलवान और नेशनल में कांस्य पदक विजेता दभोटा निवासी छोटू राम का इंटरनेशनल खेलने और पदक जीतने के सपने को उनके पुत्र पद्मश्री अजय ठाकुर ने साकार किया. कबड्डी टीम इंडिया के कप्तान अजय ठाकुर को इस वर्ष जहां प्रदेश सरकार से परशुराम अवॉर्ड मिला है. वहीं, उन्हें देश के चौथे बड़े अवॉर्ड पद्मश्री से नवाजा गया है.