सोलन: नालागढ़ उपमंडल से हिमाचल के अर्जुन अवॉर्डी और भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान का ग्राम पंचायत मंधाला के तहत नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान अजय ठाकुर के अलावा उनके समस्त परिवार को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दून के विधायक परमजीत सिंह ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर दून के पूर्व विधायक रामकुमार ने शिरकत की. कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा स्पोर्टस क्लब मंधाला ने किया था. जिसमें अजय ठाकुर के अलावा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. सर्वप्रथम अर्जुन अवॉर्डी अजय ठाकुर व उनके माता-पिता व सास-ससुर, भाई-भाभी व बहन और जीजा को सम्मानित किया गया.
दुर्गा स्पोर्टस क्लब ने अजय ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी संदीप राणा को फूलों का हार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह के दौरान मंधाला पंचायत के लोग भारी संख्या में पहुंचे थे, वहीं इलाके के लगभग एक दर्जन खेल क्लबों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की जिनको खेलों में अतुलनीय योगदान देने के लिए पुरुस्कृत किया गया. उसके बाद अंडर-15 में स्वर्ण पदक लाने वाली कुश्ती की उभरती खिलाड़ी खुशी ठाकुर को अर्जुन अवॉर्डी अजय ठाकुर ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
अजय ठाकुर ने नाबार्ड में असिस्टेंट ऑफिसर चयनित हुई मंधाला पंचायत की नेहा ठाकुर को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. बाद में थाई बॉक्सिंग में विदेशों में भारत का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल मेहता को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दून के विधायक परमजीत सिंह ने कहा यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे उपमंडल के युवा ने देश विदेश में कबड्डी के क्षेत्र में धाक जमाई और प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त किया.
दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि कब्बड्डी हमारा प्राचीन खेल था जो एक तरह से लुप्त हो चुका था और क्षेत्र के युवा खेलों को छोड़कर नशे की और अग्रसर हो रहे थे, लेकिन अजय ठाकुर ने लुप्त हो रही कब्बड्डी में न केवल जान फूंकी है बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए आर्दश साबित हुए हैं. उन्होंने मधाला कि नेहा ठाकुर और खुशी को भी क्षेत्र का नाम रोशन करने पर बधाई दी.
अजय ठाकुर के पिता छोटु राम चंदेल ने कहा कि अजय ठाकुर के तन मन में कब्बड्डी ही बसी हुई थी और कई बार देर रात तक अकेले ही मेहनत करता रहता था. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि बीबीएन क्षेत्र के अन्य युवा भी अजय ठाकुर की राह पर चलकर कब्बड्डी व अन्य खेलों में अपना कैरियर बनाएं व नशे आदि से दूर रहें.
अर्जुन अवॉर्डी अजय ठाकुर ने कहा कि ज्यादातर युवा प्रतिभा होने के बावजूद कई बार अच्छा प्रर्दशन नहीं कर पाते व उम्मीद छोड़कर बैठ जाते हैं. उन्होंने कहा कि किस्मत मेहनत से बनती है और हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह लेागों का प्यार ही है जिसकी बदौलत आज मुझे अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने में कामयाबी मिली है और जब-जब मेरे कदम डगमगाए तो मेरे क्षेत्र के लेागों ने कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने मुझे डीएसपी बनाया व मेरी आवाज दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने उठाई थी और अब सरकार खेलों के लिए बहुत कुछ कर रही है और युवाओं को चाहिए कि नशे से दूर रहकर खेलों में अपना ध्यान लगाएं.
ये भी पढ़ें- पोस्टमार्टम रे बाद सेना जो सौंपया गया जवान संजय कुमार रा शव, भारतीय सेना रा वाहन होया था दुर्घटनाग्रस्त