सोलन: हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर हैं जहां उन्होंने चंडीगढ़ जाते समय सब्जी मंडी सोलन का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान सब्जी मंडी के अधिकारियों से जानकारी हासिल की कि किसान बागवान को किस तरह से यहां पर सुविधाएं मिल रही हैं और क्या-क्या कमियां मंडी में इन दिनों हैं. कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि किसानों बागवानों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए मंडी में कार्य किया जा रहा है. किसानों के उत्पाद जो बाहरी राज्यों के लिए जाते हैं वह दो चार दिनों के बाद मंडियों में पहुंचते हैं, ऐसे में इसको लेकर ऑनलाइन मंडियों को कनेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि किसानों को बेहतर दाम उनकी फसल के उन्हें मिल सके.
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि किसानों की फसलें जो बाहरी राज्यों के लिए भेजी जाती हैं वह 2 से 3 दिन के बाद बाहरी राज्यों की बड़ी मंडियों में पहुंचती हैं, लेकिन जब यही फसल ट्रक के माध्यम से मंडी तक पहुंचती है तो वह खराब हो जाती है. ऐसे में एयर कंडीशनर ट्रक चलाने और फार्मर ट्रेन चलाने के लिए प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से वार्ता कर रही है और इसको लेकर आगामी दिनों में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फार्मर ट्रेन चलने से परवाणु रेलवे स्टेशन से जो भी बाहरी राज्यों की बड़ी मंडियां हैं चाहे वह मद्रास या फिर कलकत्ता वहां तक ट्रेन के माध्यम से फसलों को पहुंचाया जाएगा, इससे फसलें खराब नहीं होगी और किसानों को इसके बेहतर दाम भी मिलेंगे.
बता दें कि कृषि मंत्री चंद्र कुमार शिमला से चंडीगढ़ जाते वक्त सोलन रुके थे जहां उन्होंने सब्जी मंडी सोलन का औचिक निरीक्षण किया है और सब्जी मंडी में किसान बागवानों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की है. उन्होंने कहा कि ट्रक चालक रात भर चलकर तीन-चार दिनों के बाद मंडियों में पहुंचते हैं. ऐसे में कुछ फसलें खराब भी हो जाती हैं. इसको देखते हुए सरकार योजना बना रही है और एयर कंडीशनर गाड़ी चलाने का प्रयास किया जा रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि जल्द ही सरकार मार्केट बोर्ड के चेयरमैन का गठन करेगी और उसमें ऐसे व्यक्ति को रखा जाएगा जो किसानों की समस्याओं को समझ सके.
Read Also- Mandi Accident News: चूड़ियां लेने बाजार गई थी बूढ़ी महिला, HRTC बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत