सोलन: सुबाथू के छावनी परिषद में सोमवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई. पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें मजदूरों और छावनी कर्मचारियों को रखा गया है.
पुलिस टीम ने एसडीएम रोहित राठौर, डीएसपी परवाणु और एसचओ धर्मपुर के दिशा-निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का काम किया. बता दें की सुबाथू में धारा 144 लागू होने के बाद पूरा छावनी पुलिस की निगरानी में है. छावनी में बीते शानिवार से अवैध निर्माण हटाया जा रहा है. छावनी परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस बल का सहयोग लेते हुए अतिक्रमण व अवैध निर्माण करने वाले दर्जनों लोगों के घरों पर लाल पेंट से निशान लगाया था, जिसके बाद छावनी में हड़कंप मच गया था.