सोलन: हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार और औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में आज एक बड़ा हादसा टल गया. यहां के सेक्टर 3 के एबी टूल कंपनी में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. इस उद्योग में केमिकल व लोहे का उपयोग होता है. जिसके चलते यह आग तेजी से फैली. आगजनी की इस घटना में एक व्यक्ति के झुलसने की सूचना मिली है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार यह आग फैक्ट्री में इस्तेमाल किए जा रहे थिनर से भड़की. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. मौके पर मौजूद फैक्ट्री मजदूरों ने बताया कि वह काम कर रहे थे, तभी अचानक आग लग गई. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई और सब बाहर की तरफ भागे. उन्होंने कहा कि उनका एक साथी भी आगजनी के चलते जख्मी हो गया है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी टेक चंद ठाकुर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की सेक्टर 3 की एक फैक्ट्री में आग लग गई है. इसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि आग दूसरी मंजिल पर लगी थी, जिसे दमकल कर्मचारियों ने बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद एक और वाटर टेंडर लेकर दूसरी टीम मौके पर पहुंची. 2 वाटर टेंडर और 11 कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान होने से बचाया गया है.
ये भी पढ़ें: बंजार में 9 दुकानें और 3 मकान जलकर राख ,विधायक सुरेंद्र शौरी बोले-हर संभव मदद की जाएगी
ये भी पढ़ें: परवाणू में एचपीएमसी के गोदाम में लगी आग, पैकिंग मैटेरियल जलकर राख, 5 लाख के नुकसान का अनुमान