सोलनः देश में इन दिनों 2 से 9 अक्टूबर तक राष्ट्रीय वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी जिला सोलन में भी वन्य प्राणी विभाग चायल ने शिल्ली के वन में जिला स्तरीय राष्ट्रीय वन्य प्राणी सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार तड़के सुबह ही पक्षी दौड़ का आयोजन किया. इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के लगभग 70 छात्रों सहित अध्यापकों ने भाग लिया.
इन छात्रों को वन्य प्राणी विभाग चायल के वन खण्ड अधिकारी गणपत राम वर्मा, वन रक्षक विनोद कुमार और तुलसी राम , भूपेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारियों ने पक्षियों कें बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. विभाग द्वारा बच्चों को पक्षियों की विभिन्न प्रजाति और उनके प्राकृतिक आवास के साथ विलुप्त होती जा रही प्रजाति के संरक्षण के बारे में भी बताया गया.
वन्य प्राणी विभाग चायल के वन खण्ड अधिकारी गणपत राम वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य होने के साथ-साथ सुन्दर भी है और उन्हें यहां विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणी पाए जाते हैं. जिनके संरक्षण के लिए वन्य प्राणी और वन विभाग स्कूलों के विद्यार्थियों एवं लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करवाना आवश्यक रहता है. वर्मा ने कहा कि वन्य प्राणियों के संरक्षण और विलुप्त होती जा रही प्रजातियों को बचाने के लिए लोगों और विद्यार्थियों को जागरूक करना ही कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है.