ETV Bharat / state

सोलन में कोरोना के 2 नए मामले पॉजिटिव, 344 सैंपल जांच के लिए भेजे गए - cases of corona in Solan

शनिवार को सोलन में दो और कोरोना पॉजिटिन केस सामने आए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 344 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. संक्रमित कोरोना मरीजों की बात की जाए तो जिला में कुल आकड़ा 178 हो गया है. इसमें एक्टिव केस की संख्या 75 और 103 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं.

2 new positive cases of corona in Solan
2 new positive cases of corona in Solan
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:14 PM IST

सोलन: शनिवार को जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जानकारी के मुताबिक दोनों मामले बीबीएन क्षेत्र से सामने आए हैं. दोनों व्यक्ति बीबीएन के उद्योग में काम करते हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 10 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग थी, आज इनकी रिपोर्ट आई है. इनमें 2 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, जबकि 8 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों लोगों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक पहले मामले में नालागढ़ के चुहुवाल का स्थाई निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी तबीयत खराब होने पर उसने अपना टेस्ट करवाया था.

वहीं, दूसरा मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के लक्कड़ पुल के नजदीक एसएसएफ प्लास्टिक उद्योग का है, जिसमें एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है. कुछ समय से उद्योग में कार्य कर रहा है.

इस युवक की भी तबीयत खराब होने पर कोविड टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. प्रशासन ने इन दोनों मरीजों को कोविड-19 अस्पताल शिफ्ट कर दिया. यह किन लोगों के संपर्क में आए इसकी सूचना एकत्रित की जा रही है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया दो मामले आने के साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 178 पहुंच गया. इनमें से एक्टिव केस 75 ,जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 103 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शहर में 9 मामले सामने आने के बाद आज करीब 100 सैंपल शहर से लिए गए, जबकि 344 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढे़ं : हिमाचल में नहीं बढ़ेगा बस किराया, बढ़ोतरी पर नहीं हुआ फैसला

सोलन: शनिवार को जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जानकारी के मुताबिक दोनों मामले बीबीएन क्षेत्र से सामने आए हैं. दोनों व्यक्ति बीबीएन के उद्योग में काम करते हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 10 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग थी, आज इनकी रिपोर्ट आई है. इनमें 2 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, जबकि 8 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों लोगों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक पहले मामले में नालागढ़ के चुहुवाल का स्थाई निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी तबीयत खराब होने पर उसने अपना टेस्ट करवाया था.

वहीं, दूसरा मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के लक्कड़ पुल के नजदीक एसएसएफ प्लास्टिक उद्योग का है, जिसमें एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है. कुछ समय से उद्योग में कार्य कर रहा है.

इस युवक की भी तबीयत खराब होने पर कोविड टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. प्रशासन ने इन दोनों मरीजों को कोविड-19 अस्पताल शिफ्ट कर दिया. यह किन लोगों के संपर्क में आए इसकी सूचना एकत्रित की जा रही है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया दो मामले आने के साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 178 पहुंच गया. इनमें से एक्टिव केस 75 ,जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 103 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शहर में 9 मामले सामने आने के बाद आज करीब 100 सैंपल शहर से लिए गए, जबकि 344 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढे़ं : हिमाचल में नहीं बढ़ेगा बस किराया, बढ़ोतरी पर नहीं हुआ फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.