ETV Bharat / state

पहली बरसात ने ही खोली प्रशासन के दावों की पोल, कुछ घंटों की बारिश ने मचाई अफरा-तफरी - rainwater

बरसात शुरू होते ही जिला सोलन में प्रशासन के दावों की पोल खुलना शुरू हो गई है. बारिश के पानी की वजह से दो छोटी गाय की जान चली गई. लोगों का कहना है कि सोलन-शिमला फोरलेन का मलबा व बारिश गौशाला में घुसने के कारण गाय की मौत हुई है.

हादसे में मारे गई दो छोटी गाय
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 7:57 PM IST

सोलन: बरसात शुरू होते ही प्रशासन के दावों की पोल खुलना शुरू हो गई है. जिला सोलन में कुछ घंटों की बारिश ने अफरा-तफरी मचा दी. बारिश के पानी की वजह से दो गाय की जान चली गई. लोगों ने इस घटना का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया है.

लोगों का कहना है कि सोलन-शिमला फोरलेन निर्माण कार्य के चलते चंबाघाट रेलवे क्रासिंग को लेकर पुल का काम चल रहा है. जिसकी मिट्टी को वहीं नजदीक डंप किया जा रहा है. इस कारण बारिश का पानी व मलबा गौशाला में घुसने के कारण 2 गाय की मौत हुई है. लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से इस मिट्टी को हटाने की मांग कर रहे थे.

2 cows died due to rainwater in solan
लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी

ग्रामीणों ने बताया कि वे बहुत बार नेशनल हाईवे व नगर परिषद के अधिकारियों से नाले को ठीक करने के लिए कह चुके हैं, लेकिन बार-बार आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला. उन्होंने बताया कि मशरूम सेंटर के सरकारी रिहायशी मकानों में भी पानी घुसने की स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन है की मूक दर्शक बना हुआ है.

ये भी पढे़ं-बरसात की दस्तक से ही दरकने लगे हिमाचल के पहाड़, NH-5 पर भूस्खलन की चपेट में आई निजी बस

हादसे में मारे गए पशुओं के मालिक बुधराम ठाकुर ने बताया कि दो दिन पहले भी हाईवे के अधिकारियों से पानी की पूली को खोलने को बोला गया था. उन्हें बोला गया था कि मिट्टी के कारण पूली बंद हो चुकी है व पानी अब नाले से न होकर बाहर से जा रहा है. जिस कारण उनके मकानों व साथ लगते निर्माणों को खतरा हो गया है, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.

2 cows died due to rainwater in solan
लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी

ठाकुर ने बताया कि गुरूवार सुबह 6 बजे बारिश शुरू हुई तो वहां पर रहने वाले लोग पानी की निकासी को ठीक करने में लग गए, लेकिन एकाएक तेज पानी का बहाव आया और दो बेजुबान छोटी गाय को मौत का ग्रास बना गया.

ये भी पढे़ं-सोलन में मुसीबत बन कर पहली बारिश, तालाब में तब्दील हुई सड़कें

सोलन: बरसात शुरू होते ही प्रशासन के दावों की पोल खुलना शुरू हो गई है. जिला सोलन में कुछ घंटों की बारिश ने अफरा-तफरी मचा दी. बारिश के पानी की वजह से दो गाय की जान चली गई. लोगों ने इस घटना का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया है.

लोगों का कहना है कि सोलन-शिमला फोरलेन निर्माण कार्य के चलते चंबाघाट रेलवे क्रासिंग को लेकर पुल का काम चल रहा है. जिसकी मिट्टी को वहीं नजदीक डंप किया जा रहा है. इस कारण बारिश का पानी व मलबा गौशाला में घुसने के कारण 2 गाय की मौत हुई है. लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से इस मिट्टी को हटाने की मांग कर रहे थे.

2 cows died due to rainwater in solan
लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी

ग्रामीणों ने बताया कि वे बहुत बार नेशनल हाईवे व नगर परिषद के अधिकारियों से नाले को ठीक करने के लिए कह चुके हैं, लेकिन बार-बार आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला. उन्होंने बताया कि मशरूम सेंटर के सरकारी रिहायशी मकानों में भी पानी घुसने की स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन है की मूक दर्शक बना हुआ है.

ये भी पढे़ं-बरसात की दस्तक से ही दरकने लगे हिमाचल के पहाड़, NH-5 पर भूस्खलन की चपेट में आई निजी बस

हादसे में मारे गए पशुओं के मालिक बुधराम ठाकुर ने बताया कि दो दिन पहले भी हाईवे के अधिकारियों से पानी की पूली को खोलने को बोला गया था. उन्हें बोला गया था कि मिट्टी के कारण पूली बंद हो चुकी है व पानी अब नाले से न होकर बाहर से जा रहा है. जिस कारण उनके मकानों व साथ लगते निर्माणों को खतरा हो गया है, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.

2 cows died due to rainwater in solan
लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी

ठाकुर ने बताया कि गुरूवार सुबह 6 बजे बारिश शुरू हुई तो वहां पर रहने वाले लोग पानी की निकासी को ठीक करने में लग गए, लेकिन एकाएक तेज पानी का बहाव आया और दो बेजुबान छोटी गाय को मौत का ग्रास बना गया.

ये भी पढे़ं-सोलन में मुसीबत बन कर पहली बारिश, तालाब में तब्दील हुई सड़कें

Intro:सोलन में पहली बरसात ने खोल दी प्रशासन के दावों की पोल, दो बेजुबान की गई जान

प्रशासन द्वारा बरसात से निपटने के दावों की हवा पहली बारिश ने ही निकाल दी। नगर परिषद से लेकर सभी विभाग बारिश से निपटने के दावे कर रहे थे लेकिन कुछ घंटो की बारिश ने ही ऐसा तांडव मचाया कि दो बेजुबान गायों की जान ले ली।
जिसको भी इस घटना की जानकारी मिली वो सब दुखी स्वर मे इसके लिए नेशनल हाईवे व नगर परिषद को कोस रहे थेBody:सोलन शिमला फोरलेन निर्माण कार्य के चलते चंबाघाट रेलवे क्रासिंग को लेकर पुल का कार्य चल रहा है। जिसकी मिट्टी को वहीं नजदीक डमप किया जा रहा है। इसके कारण बारिश का पानी व मलबा गौशाला में घुसने के कारण 2 गायों की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से इस मिट्टी को हटाने की मांग कर रहे थे।

वहां पर रहने वाले लोगों ने बताया कि वह बहुत बार नेशनल हाईवे व नगर परिषद के अधिकारियों से नाले को ठीक करने को बोल चुके थे । लेकिन बार बार आश्वशन के अलावा उन्हे कुछ नहीं मिला। यही नहीं यही नहीं मशरूम सेंटर के सरकारी रिहायशी मकानों में भी पानी घुसने की स्थिति बनी हुई है। लेकिन प्रशासन है की मूक दर्शक बना हुआ हैConclusion:स्थानीय निवासी रवीना और गायों के मालिक बुधराम ठाकुर व उनके पुत्र सोनू ने बताया कि दो दिन पहले भी हाईवे के अधिकारियों से पानी की पूली को खोलने को बोला गया था। उन्हे बोला गया था कि मिट्टी के कारण पूली बंद हो चुकी है व पानी अब नाले से ना होकर बाहर से जा रहा है जिस कारण उनके मकानो व साथ लगते निर्माणों को खतरा हो गया है। लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी व आज जब सुबह बारिश शुरू हुई तो वहां पर रहने वाले लोग करीब 6 बजे पानी की निकासी को ठीक करने मे लग गए। लेकिन एकाएक तेज पानी का बहाव कहीं से आया ओर उसमे दो बेजुबान छोटी गायों को मौत का ग्रास बना दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.