ETV Bharat / state

सोलन में 1 गर्भवती महिला 2 पुलिस जवान समेत 16 नए मामले आए सामने, 6 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 9:23 PM IST

सोलन कोरोना का आंकड़ा 1273 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले जिला में 467 हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, सोमवार को जिला में 16 नए मामले आए हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.

corona
corona

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिला सोलन में भी लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा होता दिख रहा है. इस समय जिला में कोरोना का आंकड़ा 1300 के करीब पहुंच चुका है. वहीं, आज भी जिला में 16 नए मामले आए हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.

डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि सोमवार को आए 16 मामलों में से 15 मामलों की जांच सीआरआई कसौली में की गई थी, जहां पर भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 1 की रिपोर्ट सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में किए गए टेस्ट के अनुसार संक्रमित पाई गई है.

उन्होंने बताया कि 6 मामले संक्रमण के आधार पर 5 मामले सीधे संपर्क में आने से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 1 गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है और 1 मामला बाहरी राज्यों से लौटने पर संक्रमित पाया गया है जोकि संस्थागत क्वारंटाइन था.

साछ ही 2 वालंटियर जोकि कोविड-19 सेंटर में ड्यूटी दे रहे थे, वह भी संक्रमित पाए गए हैं. एक मामला अस्पताल में भर्ती होने के साथ लक्षण पाए जाने पर संक्रमित पाया गया है.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि सोमवार को आए 16 नए मामलों में से 2 पुलिस के जवान और 1 गर्भवती महिला भी शामिल है. इसके अलावा 16 मामलों में से 1 मामला सोलन, 1 मामला एमएमयू अस्पताल, 8 मामले बद्दी और 5 मामले नालागढ़ से सामने आए हैं.

दूसरी ओर सोमवार को ही 6 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. इसी के साथ जिला में कोरोना का आंकड़ा 1273 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले जिला में 467 हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो, सोलन जिला से सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 132 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए. डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 132 सैंपल में से ईएसआई अस्पताल काठा से 14, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 54, एमएमयू कुमारहट्टी से 47 और ईएसआई अस्पताल झाड़माजरी से 17 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं.

पढ़ें: हमीरपुर में 3 नए पॉजिटिव मामले, 8 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिला सोलन में भी लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा होता दिख रहा है. इस समय जिला में कोरोना का आंकड़ा 1300 के करीब पहुंच चुका है. वहीं, आज भी जिला में 16 नए मामले आए हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.

डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि सोमवार को आए 16 मामलों में से 15 मामलों की जांच सीआरआई कसौली में की गई थी, जहां पर भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 1 की रिपोर्ट सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में किए गए टेस्ट के अनुसार संक्रमित पाई गई है.

उन्होंने बताया कि 6 मामले संक्रमण के आधार पर 5 मामले सीधे संपर्क में आने से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 1 गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है और 1 मामला बाहरी राज्यों से लौटने पर संक्रमित पाया गया है जोकि संस्थागत क्वारंटाइन था.

साछ ही 2 वालंटियर जोकि कोविड-19 सेंटर में ड्यूटी दे रहे थे, वह भी संक्रमित पाए गए हैं. एक मामला अस्पताल में भर्ती होने के साथ लक्षण पाए जाने पर संक्रमित पाया गया है.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि सोमवार को आए 16 नए मामलों में से 2 पुलिस के जवान और 1 गर्भवती महिला भी शामिल है. इसके अलावा 16 मामलों में से 1 मामला सोलन, 1 मामला एमएमयू अस्पताल, 8 मामले बद्दी और 5 मामले नालागढ़ से सामने आए हैं.

दूसरी ओर सोमवार को ही 6 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. इसी के साथ जिला में कोरोना का आंकड़ा 1273 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले जिला में 467 हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो, सोलन जिला से सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 132 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए. डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 132 सैंपल में से ईएसआई अस्पताल काठा से 14, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 54, एमएमयू कुमारहट्टी से 47 और ईएसआई अस्पताल झाड़माजरी से 17 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं.

पढ़ें: हमीरपुर में 3 नए पॉजिटिव मामले, 8 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.