सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में बाल मजदूरी के चलते चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारियों ने नालागढ़ के चौकी वाला की एक फार्मा कंपनी में दबिश देकर 12 से 16 साल की उम्र के 3 लड़कों और 13 नाबालिग लड़कियां को रेस्क्यू किया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ के चौकी वाला स्थित एक फार्मा उद्योग में छापा मारा था. इस दौरान उद्योग से 12 से 16 साल तक की 13 नाबालिग लड़कियों और 3 नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू किए बच्चों को नालागढ़ हॉस्पिटल में मेडिकल करवाने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने अपनी निगरानी में रखा है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, चाइल्ड हेल्पलाइन सोलन कमेटी की अधिकारी अनीता शर्मा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि नालागढ़ के एक दवा उद्योग में बाल मजदूरी करवाई जा रही है. इस पर टीम का गठन कर स्थानीय पुलिस और लेबर अधिकारियों के साथ उद्योग में दबिश दी गई और बच्चों को रेस्क्यू किया गया. इसके साथ ही नालागढ़ अस्पताल में बाल मजदूरों का मेडिकल करवाने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, गठित टीम के लेबर इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उद्योग में जॉइंट रेड की गई. उद्योग में काम कर रहे सभी बाल मजदूर को रेस्क्यू कर लिया गया है. इसके साथ ही उद्योग प्रबंधन के खिलाफ कॉन्ट्रैक्टर लेबर अमेंडमेंट एक्ट 2016 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
उद्योग मालिक भी इस कार्रवाई के बाद मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए. मालिक के साथ खड़े कर्मचारियों ने पत्रकार का कैमरा छीनने के साथ ही धक्का मारने की कोशिश भी की. पत्रकार ने इस मामले में डीएसपी नालागढ़ और एसपी बद्दी को लिखित में शिकायत दी है.