पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पुरुवाला थाने के तहत आने वाले सिंगपुरा में मामूली विवाद को लेकर जितेंद्र नाम के युवक ने अपने भाई और भाभी पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है.
हादसे के बाद दोनों घायलों को एंबुलेंस से सिविल हॉस्पिटल लाया गया, जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला के गले में गहरा घाव होने के चलते उसे सर्जरी की जरूरत है.
महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.