ETV Bharat / state

कफोटा से जोग तक सड़क पक्की करने का काम शुरू, 2 दर्जन गांव को मिलेगी सुविधा - पीडब्ल्यूडी

कफोटा से जोग तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. इसके पक्का होने पर कांडो, मातला, रागुवा, पभार, जामना, चियोग, जाखना, शरली, गुड्डी और मानपुर के लोगों को फायदा होगा.

Kafota to Jog road
कफोटा से जोग तक सड़क का काम
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:35 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के कफोटा से जोग तक सड़क की मरम्मत का काम जोरों से चल रहा है. यहां सड़क का काम शुरू होने से ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है. करीब 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बरसात से पहले पक्का करने के लिए विभाग और ठेकेदार कोशिश कर रहे हैं.

कफोटा से जोग तक पक्की की जा रही इस सड़क से कांडो, मातला, रागुवा, पभार, जामना, चियोग, जाखना, शरली, गुड्डी और मानपुर के लोगों को फायदा होगा. सड़क की मरम्मत का काम सही ढंग से होने पर ग्रामीणों ने बताया कि अब लोगों को बड़े-बड़े गड्ढों से राहत मिलेगी. साथ ही सड़क पक्की होने से गांव के लोगों को मजदूरी भी मिल रही है. मरम्मत का काम लोगों की देखरेख में होने से गांव के भी लोग भी खुश हैं. ग्रामीण अब अपनी फसल को कफोटा से उत्तराखंड की मंडियों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे.

वीडियो

वहीं, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता कविंद्र ने बताया कि करीब 13 किलोमीटर सड़क पक्की होनी है. सड़क पक्की होने से दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को राहत मिलेगी. सड़क निर्माण का कार्य सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चल रहा है ताकि जल्द से जल्द सड़क को पक्का किया जा सके, जिससे बरसात में वाहनों और लोगों को चलने में परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें: मानसून से निपटने के लिए PWD तैयार, सिरमौर में भूस्खलन वाले 98 प्वाइंट चिन्हित

ये भी पढ़ें: नाहन विस क्षेत्र को मिली 190 करोड़ रुपये की सड़कों की स्वीकृति, कांग्रेस ने की अनदेखी: डॉ. बिंदल

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के कफोटा से जोग तक सड़क की मरम्मत का काम जोरों से चल रहा है. यहां सड़क का काम शुरू होने से ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है. करीब 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बरसात से पहले पक्का करने के लिए विभाग और ठेकेदार कोशिश कर रहे हैं.

कफोटा से जोग तक पक्की की जा रही इस सड़क से कांडो, मातला, रागुवा, पभार, जामना, चियोग, जाखना, शरली, गुड्डी और मानपुर के लोगों को फायदा होगा. सड़क की मरम्मत का काम सही ढंग से होने पर ग्रामीणों ने बताया कि अब लोगों को बड़े-बड़े गड्ढों से राहत मिलेगी. साथ ही सड़क पक्की होने से गांव के लोगों को मजदूरी भी मिल रही है. मरम्मत का काम लोगों की देखरेख में होने से गांव के भी लोग भी खुश हैं. ग्रामीण अब अपनी फसल को कफोटा से उत्तराखंड की मंडियों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे.

वीडियो

वहीं, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता कविंद्र ने बताया कि करीब 13 किलोमीटर सड़क पक्की होनी है. सड़क पक्की होने से दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को राहत मिलेगी. सड़क निर्माण का कार्य सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चल रहा है ताकि जल्द से जल्द सड़क को पक्का किया जा सके, जिससे बरसात में वाहनों और लोगों को चलने में परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें: मानसून से निपटने के लिए PWD तैयार, सिरमौर में भूस्खलन वाले 98 प्वाइंट चिन्हित

ये भी पढ़ें: नाहन विस क्षेत्र को मिली 190 करोड़ रुपये की सड़कों की स्वीकृति, कांग्रेस ने की अनदेखी: डॉ. बिंदल

Last Updated : Jul 11, 2020, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.