ETV Bharat / state

नशा तस्कर के घर में खुफिया दरवाजा! पुलिस ने स्मैक के साथ महिला को पकड़ा - shilai police

पांवटा साहिब और शिलाई पुलिस ने एक महिला के घर पर छापेमारी कर उससे नशीला पदार्थ स्मैक बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

woman arrested with smack
woman arrested with smack
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 12:29 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब और शिलाई पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. शहर के वार्ड नंबर 9 में एक महिला के घर से 9.6 ग्राम स्मैक बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है.

युवक के बयान पर पुलिस ने की छापेमारी

नशे की तस्करी मामले में महिला पहले भी जेल जा चुकी है. जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले शिलाई क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को स्मैक सहित गिरफ्तार किया था. युवक ने पुलिस को बयान दिया था कि वह एक महिला से स्मैक खरीद कर लाया है. युवक की निशानदेही पर ही पुलिस ने महिला के घर पर छापेमारी की.

स्नेचिंग मामले में भी शामिल है महिला

लगभग डेढ़ वर्ष पहले पंजाब नेशनल बैंक के पास से चेन स्नेचिंग हुई थी. स्नेचर ने पुलिस को बताया था कि झपटमारी करने के बाद चेन को इसी महिला के घर में बेचा गया था और स्मैक की खरीद की थी. इससे स्पष्ट हो रहा है कि शहर में ज्यादातर होने वाली झपटमारी की वारदातों में नशेड़ी संलिप्त हैं और चोरी का सारा सामान इसी ​इलाके में बेचा जा रहा है.

बाथरूम में फ्लश की स्मैक की पुड़िया

डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान महिला के घर में एक अलमारी के अंदर दरवाजा दिखा. वो दरवाजा बाथरूम की तरफ खुलता था. महिला के पास भारी मात्रा में स्मैक थी. पुलिस को देखकर महिला चतुराई दिखाते हुए बाथरूम की ओर भागी और पुड़िया फ्लश कर दी, लेकिन एक पुड़िया उसके पास रह गई. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'विशाल नेहरिया पर लगे आरोप गंभीर, बीजेपी पुलिस पर नहीं बनाएगी दबाव'

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब और शिलाई पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. शहर के वार्ड नंबर 9 में एक महिला के घर से 9.6 ग्राम स्मैक बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है.

युवक के बयान पर पुलिस ने की छापेमारी

नशे की तस्करी मामले में महिला पहले भी जेल जा चुकी है. जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले शिलाई क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को स्मैक सहित गिरफ्तार किया था. युवक ने पुलिस को बयान दिया था कि वह एक महिला से स्मैक खरीद कर लाया है. युवक की निशानदेही पर ही पुलिस ने महिला के घर पर छापेमारी की.

स्नेचिंग मामले में भी शामिल है महिला

लगभग डेढ़ वर्ष पहले पंजाब नेशनल बैंक के पास से चेन स्नेचिंग हुई थी. स्नेचर ने पुलिस को बताया था कि झपटमारी करने के बाद चेन को इसी महिला के घर में बेचा गया था और स्मैक की खरीद की थी. इससे स्पष्ट हो रहा है कि शहर में ज्यादातर होने वाली झपटमारी की वारदातों में नशेड़ी संलिप्त हैं और चोरी का सारा सामान इसी ​इलाके में बेचा जा रहा है.

बाथरूम में फ्लश की स्मैक की पुड़िया

डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान महिला के घर में एक अलमारी के अंदर दरवाजा दिखा. वो दरवाजा बाथरूम की तरफ खुलता था. महिला के पास भारी मात्रा में स्मैक थी. पुलिस को देखकर महिला चतुराई दिखाते हुए बाथरूम की ओर भागी और पुड़िया फ्लश कर दी, लेकिन एक पुड़िया उसके पास रह गई. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'विशाल नेहरिया पर लगे आरोप गंभीर, बीजेपी पुलिस पर नहीं बनाएगी दबाव'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.