पांवटा साहिब: हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर गोविंदघाट में पहाड़ी शैली में प्रवेशद्वार का निर्माण कराया जा रहा है. 25 जनवरी 2021 से पहले इस द्वार के तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि 25 जनवरी को हिमाचल अपना 50 राज्यत्व दिवस मनाएगा. हिमाचली संस्कृति से पर्यटकों को रूबरू कराने के लिए देवभूमि हिमाचल में प्रवेश होने के सभी स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं.
निर्माण में 30 लाख से ज्यादा की रकम होगी खर्च
गोविंदघाट बेरियर पर भव्य प्रवेश द्वार बनने के बाद बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों को प्रदेश के इतिहास, देव स्थलों, देवभूमि और वीरभूमि में प्रवेश का आभास हो जाएगा. प्रवेश द्वार पर प्रत्येक स्वागत गेट निर्माण में तकरीबन 30 से ज्यादा का खर्च आएगा.
फोरलेन के हिसाब से कराया जा रहा गेट निर्माण
प्रवेश द्वार का निर्माण करा रहे ठेकेदार ने बताया कि प्रवेश द्वार पर हिमाचली शैली में भव्य गेटों के निर्माण के लिए खुदाई काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि गोविंदघाट बेरियल पर हर माह हजारों तीर्थ यात्रियों और पर्यटक हिमाचल में दाखिल होते हैं. पहाड़ी शैली में बनने वाले स्वागत गेट पर्यटकों को हिमाचल के गौरव का परिचय एवं वीरभूमि का इतिहास भी बयां करेंगे.