पांवटा साहिब: ठंड के मौसम में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही से सर्दी के दिनों में भी लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 3 के लोगों के बार-बार अधिकारियों को समस्या बताने पर भी समाधान नहीं हो रहा है. इसके चलते वार्ड के सैकड़ों लोगों के लिए जलापूर्ति बाधित हो रही है. अब लोगों का अब धैर्य जवाब देने लगा है.
5 दिनों से पानी की किल्लत
स्थानीय निवासी अमित ने बताया कि 5 दिनों से पानी न आने की वजह से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि बिना पानी के घरेलू कार्य में परेशानी हो रही है. पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक के समीप दुकानदार और लोग पेयजल के संकट की वजह से गुरुद्वारा से पानी ला रहे हैं. इसके अलावा दुकानदार अभिषेक वर्मा ने बताया कि पानी की समस्या से घरेलू कार्य के साथ-साथ दुकानों में परेशानियां हो रही है.
समस्या का जल्द होगा समाधान
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे बद्रीपुर चौक से उत्तराखंड की तरफ कार्य चल रहा है. इस वजह से पाइपलाइन कई जगह से टूटी गई है. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः BREAKING: हिमाचल में आया बर्ड फ्लू, 4 विधानसभा क्षेत्रों में अलर्ट