ETV Bharat / state

शरोग बुगाडी के ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग को सौंपा लिखित शिकायत पत्र, की ये मांग

शरोग बुगाडी के ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत पत्र दायर किया. जिसमें जल शक्ति विभाग शिलाई को बताया गया कि शिलाई बुगाड़ी शरोग सोर्स के ऊपर से कुछ ग्रामीणों ने अपना सोर्स बनाकर पाइप लाइन जोड़ दिया है. जिससे लगभग इस क्षेत्र के 200 घर एक हफ्ते से पानी से वंचित हैं.

Villagers of Sharog Bugadi submitted written complaint letter to jal shakti department
फोटो.
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 9:02 PM IST

शिलाई: जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के जल शक्ति विभाग को शरोग बुगाडी के ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत पत्र दायर किया. जिसमें जल शक्ति विभाग शिलाई को बताया गया कि शिलाई बुगाड़ी शरोग सोर्स के ऊपर से कुछ ग्रामीणों ने अपना सोर्स बनाकर पाइप लाइन जोड़ दिया है.

जिससे लगभग इस क्षेत्र के 200 घर एक हफ्ते से पानी से वंचित हैं. लोगों ने जल शक्ति विभाग शिलाई में आकर शिकायत एसडीओ शिलाई को सौंपी. जिसे एसडीओ शिलाई ने तुरंत प्रभाव से उपमंडल रोहनाट भेज दिया और जल्द से जल्द मौके पर जाकर इस समस्या का निदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ज्ञापन की पुष्टि करते हुए एसडीओ नरेंद्र बागटा ने बताया कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाएगा.

शिलाई: जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के जल शक्ति विभाग को शरोग बुगाडी के ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत पत्र दायर किया. जिसमें जल शक्ति विभाग शिलाई को बताया गया कि शिलाई बुगाड़ी शरोग सोर्स के ऊपर से कुछ ग्रामीणों ने अपना सोर्स बनाकर पाइप लाइन जोड़ दिया है.

जिससे लगभग इस क्षेत्र के 200 घर एक हफ्ते से पानी से वंचित हैं. लोगों ने जल शक्ति विभाग शिलाई में आकर शिकायत एसडीओ शिलाई को सौंपी. जिसे एसडीओ शिलाई ने तुरंत प्रभाव से उपमंडल रोहनाट भेज दिया और जल्द से जल्द मौके पर जाकर इस समस्या का निदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ज्ञापन की पुष्टि करते हुए एसडीओ नरेंद्र बागटा ने बताया कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.