पांवटा साहिब: कोविड-19 के चलते देश व प्रदेश में तीसरा लॉक डाउन शुरू हो चुका है. सरकार ने बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी दौरान उत्तराखंड से 120 बसें चंडीगढ़ के लिए पांवटा-यमुना बैरियर से निकलीं.
गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते लगाए गए लॉक डाउन के चलते छात्र और छात्राएं देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए थे. कई जगहों पर फंसे छात्र अपने घर आना चाहते थे. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा दिशानिर्देश जारी होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने मजदूरों व छात्रों को वापस लाने का कार्य शुरू कर दिया है.
सोमवार सुबह से ही 120 बसों का आगमन पांवटा यमुना बैरियर से शुरु हो गया. मौके पर तैनात पुलिसकर्मी व होमगार्ड जवान अपने कार्य में कोई भी कोताही ना बरतते हुए ड्यूटी दे रहे हैं. सभी वाहनों को अच्छी तरह से चेक किया जा रहा है.
वहीं, पैदल चल रहे राहगीरों से पूछताछ करके ही हिमाचल में एंट्री दी जा रही है. इसके अलावा पांवटा के यमुना बैरियर और बेहराल बैरियर पर पुलिस के साथ-साथ डॉक्टर की टीम तैनात है और आने जाने वालों की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजीव बिंदल ने लिया सरकारी निर्माण कार्यों का निरीक्षण
डॉ. चेतना अग्रवाल ने कहा कि वाहनों के चालक और परिचालकों का तापमान चेक किया जा रहा है. इसके अलावा बाहरी राज्यों से पैदल या अपने वाहनों से हिमाचल में 67 लोगों ने अभी तक प्रवेश कर लिया है, जिसमें से 30 लोग हिमाचल में रहने के लिए आए हैं और बाकी अन्य राज्यों में पहुंच रहे हैं.
डॉ. चेतना अग्रवाल ने कहा कि लोगों की जांच करने के बाद उन लोगों का एक फॉर्म भरा जा रहा है, ताकि घर पहुंचते ही फॉर्म अपने पंचायत प्रधान को दिया जाए.
ये भी पढ़ें: बारिश से मुरझाए किसानों के चेहरे, फसलों को हुआ भारी नुकसान