नाहन: हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत परमार की जयंती के मौके पर आज हिमाचल को बड़ी सौगात मिलने वाली है. सिरमौर जिले की नाहन विधानसभा क्षेत्र में IIM यानि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संस्थान की आधारशिला रखी जाएगी.
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' एक ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत IIM की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे. वहीं नाहन में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, शिमला लोकसभा क्षेत्र से सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और नाहन से विधायक राजीव बिंदल के साथ कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
आज हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत परमार की जयंती है और इस मौके पर प्रदेश को ये सौगात मिल रही है. IIM सिरमौर का निर्माण नाहन के धौलाकुंआ में होगा. करीब 500 करोड़ की लागत से बनने वाले IIM का परिसर देश के अन्य IIM परिसरों से कई मायनों में अलग होगा.
ये देश का पहला IIM होगा जहां टूरिज्म में पीएचडी करवा जाएगी. IIM सिरमौर लगभग 210 एकड़ में फैला होगा. इस IIM में छात्रों के लिए छात्रावास से लेकर विशाल कैंपस, फैकल्टी और स्टाफ के लिए रहने की व्यवस्था से लेकर लाइब्रेरी और एकेडमिक ब्लॉक समेत कई इमारतें होंगी जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. करीब 600 छात्रों की क्षमता वाले इस संस्थान का निर्माण कार्य 3 चरणों में होगा और इसका निर्माण कार्य साल 2021-22 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
गौरतलब है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में हिमाचल में IIM को मंजूरी मिली थी. उस वक्त तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी थी जिन्हें हिमाचल को IIM की सौगात दिलाने का श्रेय जाता है. जिसके बाद साल 2015 से यह संस्थान पांवटा साहिब की एक इमारत चल रहा है.
नाहन से विधायक राजीव बिंदल का कहना है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में डॉ. यशवंत परमार मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है और अब IIM की आधारशिला भी रखी जा रही है. इन दो संस्थानों की बदौलत नाहन के भविष्य में चार चांद लगेंगे औऱ नाहन शिक्षा का हब बनकर उभरेगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना ने डेढ़ साल की बेटी को मां से किया दूर