पांवटा साहिबः राष्ट्रीय राज्य मार्ग 07 पर सतौन के नजदीक एक टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया. इस टक्कर में टिप्पर चालक घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने घायल टिप्पर चालक को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक का उपचार चल रहा है.
सतौन के पास हुआ हादसा
टिप्पर क्रेशर का रेत भरकर शिलाई की तरफ जा रहा था. सतौन के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के पीछे जा टकराई. इसमें चालक पंकज कुमार पुत्र केदार सिंह निवासी अजरोली गंभीर रूप से घायल हो गया.
पांवटा सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर कमल पाशा ने बताया कि घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः लाहौल आने से पहले प्रवासी मजदूरों का होगा कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मिलेगी एंट्री