ETV Bharat / state

सिरमौर में 2 युवाओं ने दी कोरोना को मात, मेडिकल स्टाफ ने तालियों-फूलों के साथ किया रवाना

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:33 AM IST

सराहां कोविड केयर सेंटर से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल परिसर में मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर संबंधित युवाओं को फूल भेंट कर घर के लिए रवाना किया.

dedicated covid care centre
सराहां कोविड केयर सेंटर

नाहन: सिरमौर जिला के लिए राहत की खबर है. जिला के 2 और व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीती है. ये दोनों युवा ठीक होकर घर लौट गए हैं. अब जिला में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 13 रह गई है.

वीडियो रिपोर्ट

दरअसल सराहां कोविड केयर सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल परिसर में मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर संबंधित युवाओं को फूल भेंट कर घर के लिए रवाना किया. इन दोनों युवाओं की उम्र 23 और 29 साल है, जिनका कोविड केयर सेंटर सराहां में उपचार चल रहा था.

10 दिनों के इलाज के बाद ठीक होने पर इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर भी विशेष तौर पर दोनों युवाओं को हौसला बढ़ाने के लिए सराहां पहुंचे थे. उधर पच्छाद ब्लॉक के बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर सराहां से दोनों युवाओं की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब अस्पताल में कोई कोरोना का मरीज नहीं है.

बता दें कि अब तक चार केस यहां उपचार के लिए सामने आए थे और सभी पूरी तरह से ठीक होकर चले गए है. जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोविड केयर सेंटर में तैनात मेडिकल स्टाफ की भी सराहना की है, जिन्होंने दिन रात अपनी सेवाएं देकर कोरोना संक्रमितों का इलाज किया है. फिलहाल अस्पताल में कोई भी मरीज नहीं है और यहां आने वाले सभी 4 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: DC ऑफिस में दिखेगी बिलासपुर की छटा, परिसर में बनाई जाएगी पौराणिक स्थानों की चित्रकला

नाहन: सिरमौर जिला के लिए राहत की खबर है. जिला के 2 और व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीती है. ये दोनों युवा ठीक होकर घर लौट गए हैं. अब जिला में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 13 रह गई है.

वीडियो रिपोर्ट

दरअसल सराहां कोविड केयर सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल परिसर में मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर संबंधित युवाओं को फूल भेंट कर घर के लिए रवाना किया. इन दोनों युवाओं की उम्र 23 और 29 साल है, जिनका कोविड केयर सेंटर सराहां में उपचार चल रहा था.

10 दिनों के इलाज के बाद ठीक होने पर इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर भी विशेष तौर पर दोनों युवाओं को हौसला बढ़ाने के लिए सराहां पहुंचे थे. उधर पच्छाद ब्लॉक के बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर सराहां से दोनों युवाओं की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब अस्पताल में कोई कोरोना का मरीज नहीं है.

बता दें कि अब तक चार केस यहां उपचार के लिए सामने आए थे और सभी पूरी तरह से ठीक होकर चले गए है. जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोविड केयर सेंटर में तैनात मेडिकल स्टाफ की भी सराहना की है, जिन्होंने दिन रात अपनी सेवाएं देकर कोरोना संक्रमितों का इलाज किया है. फिलहाल अस्पताल में कोई भी मरीज नहीं है और यहां आने वाले सभी 4 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: DC ऑफिस में दिखेगी बिलासपुर की छटा, परिसर में बनाई जाएगी पौराणिक स्थानों की चित्रकला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.