सिरमौर: पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवार को देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 707 पर माजरा के पास दो बाइक्स की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं.
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान महबूब अली उम्र 22 वर्ष और मागू उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई है. दोंनो घायलों का इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नाहन विस क्षेत्र में 17 पुलों से बदलेगी ग्रामीणों की तकदीर, 10 पुलों का निर्माण कार्य पूरा
माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंच कर दोनों घायलों के बयान दर्ज करा आगामी जांच शुरू कर दी है.