पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में देर रात सड़क हादसा पेश आया है. दरअसल यहां चंडीगढ़ देहरादून नेशनल हाईवे 07 तिरुपति फैक्ट्री के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौक पर ही मौत हो गई. वहीं, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
थाना प्रभारी अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने देर रात सूचना दी कि तिरुपति फैक्ट्री के समीप एक ट्रक ने बाइक HP 17C 6564 को टक्कर मार दी है. और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक चालक की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. मृतक व्यक्ति का नाम सुल्तान है और वह पांवटा साहिब के क्यारदा गांव का रहने वाला था. थाना प्रभारी अशोक चौहान ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं. जरा सी लापरवाही किसी की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कई सड़क हादसे सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार हिमाचल में सड़क हादसों में रोजाना औसतन तीन लोग मौत का शिकार होते हैं. हादसों के मुख्य कारणों में इंसानी लापरवाही सामने आई है. वहीं, कुछ हादसे तकनीकी खामी की वजह से सामने आते हैं. हालांकि पुलिस भी अपने स्तर पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाती है. वहीं, प्रशासन द्वारा भी जनता से बार बार अपील की जाती है कि वाहन चलाते वक्त अधिक सावधानी बरतें. क्योंकि जरा सी लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्यौता देती है.
ये भी पढ़ें: नादौन में दर्दनाक सड़क हादसा: बस और बाइक में जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत