नाहन: जिला सिरमौर में कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बार्बर को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में प्रशिक्षण दिया गया. डीसी सिरमौर डॉ.आरके परूथी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में नाहन शहर के सभी पंजीकृत बार्बर मौजूद रहे.
डीसी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में नाहन के बार्बरों को कोविड-19 संक्रमण और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में भी बताया गया.
डीसी ने बताया कि आगामी दिनों में सरकार के आदेश के बाद ही जिला में केवल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बार्बर ही सैलून खोल पाएंगे. वह केवल कैंची के प्रयोग से ही बाल काट पाएंगे और ट्रिमर व ब्लैड के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.
आगामी दिनों में जिला के सभी उपमंडल स्तर पर बार्बरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं, इस प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य शिक्षिका कोमल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बार्बरों को ट्रिपल लेयर वाले मास्क पहनने, हर व्यक्ति के बाल काटने से पहले और बाद में दुकान व औजारों को सेनिटाइज करने एवं हैंड वॉश बेसिन में स्वच्छ, गर्म और बहता पानी का इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया है.
बार्बरों को यह भी बताया गया कि एक अलग सिंक में सफाई उपकरण के लिए स्वच्छ, गर्म पानी उपलब्ध होना चाहिए. दुकान व सैलून के प्रवेश द्वार और दुकान के अंदर लिक्विड हैंड वॉश या 70 प्रतिशत अल्कोहल आधारित हैंड रब उपलब्ध होना चाहिए. इसके अतिरिक्त कचरे के निपटान के लिए कूड़ादान का उपलब्ध होना चाहिए और हर सुबह और शाम को परिसर और दुकान में एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइट के साथ पोछा लगना चाहिए.