ETV Bharat / state

पांवटा शहर की ट्रैफिक लाइट बनीं 'शोपीस', लोगों को पेश आ रही दिक्कत - ट्रैफिक सिग्नल लाइट पांवटा साहिब

पांवटा शहर में ट्रैफिक लाइटस खराब हैं जिनकी वजह से राहगीरों को दिक्कतें हो रही हैं. शहर के दो चौक बद्रीपुर चौक और वाई पॉइंट पर ट्रैफिक लाइट खराब होने की वजह से यहां सड़क दुर्घटनाओं को भी अंदेशा रहता है.

traffic signals problem
traffic signals problem
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:58 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक लाइट खराब होने की वजह लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर सिग्नल लाइट् तो हैं लेकिन, वे जलती नहीं है. इस कारण यहां पर जाम लगता रहता है.

लोगों की प्रशासन से मांग

शहर के चौराहों पर अगर पुलिस न हो तो ट्रैफिक पूरी तरह बेकाबू हो जाता है. शहर के दो चौक बद्रीपुर चौक और वाई पॉइंट पर ट्रैफिक लाइट खराब होने की वजह से यहां सड़क दुर्घटनाओं को भी अंदेशा रहता है. बद्रीपुर चौक पर 6 ट्रफिक सिग्नल लाइट हैं जिनमें से 4 तो खराब हैं. वहीं, वाई पॉइंट पर 4 सिग्नल लाइट हैं जिनमें से 1 खराब है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इसे जल्द ठीक करवाने की मांग की है.

शहर के सबसे बड़े चौक पर लाइट बंद

वहीं, शहर के परशुराम चौक, विश्वकर्मा चौक, बाल्मीकि चौक पर बिना लाइटों के लोगों को पैदल चलना बड़ी मुश्किल बन जाता है. पांवटा का सबसे बड़ा चौक बद्रीपुर चौक है लेकिन की अधिकतर सिग्नल लाइट बंद रहती हैं और वाई पॉइंट के पास लगी लाइटें पिछले 2 महीनों से शोपीस बनी हुई हैं.

वीडियो

सड़क दुर्घटनाओं का रहता है डर

शहर में दूसरे राज्यों से लोग भी सफर करते हैं जिन्हें यहां आकर जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. उत्तराखंड से पांवटा पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि पांवटा साहिब शहर की अधिकतर ट्रैफिक लाइटें बंद हैं. सड़क क्रॉस करते समय एक्सीडेंट की संभावना ज्यादा बनती है.

ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग भी गलत

जामनिवाला से अभिषेक वर्मा ने बताया कि पांवटा बद्रीपुर चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग सही ना होने की वजह से जाम की स्थिति अधिकतर पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की तरफ की ट्रैफिक लाइट को 60 मिनट दिया गया है जबकि जामनिवाला रोड, शिलाई रोड, उत्तराखंड रोड के लिए मात्र 20 सेकंड की टाइमिंग रखी गई है. ऐसे में लोगों को परेशानियां हो रही हैं. इसके लिए टाइमिंग सही करनी पड़ेगी ओर अग्रसेन चौक के पास तो ट्रैफिक लाइट बिल्कुल बंद पड़ी है.

traffic signals problem
पांवटा शहर की ट्रैफिक लाइट खराब

ट्रैफिक लाइट के लिए रणनीति बनाने का सुझाव

चंडीगढ़ से पहुंचे एक चालक अनुराग गुप्ता ने बताया कि शहर में लगी लाइटों में हरी लाइटें अधिकतर बंद हैं. ऐसे में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को सिग्नल पर काफी लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ता है. उन्होंने प्रशासन से इस और सख्त कदम उठाने की बात कही और जिन जगहों पर ट्रैफिक लाइट नहीं लगी हैं, उनके लिए भी कोई रणनीति बनाने का भी सुझाव दिया है. शहर में रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही है. पैदल चलना भी राहगीरों को लिए बहुत बड़ी मुश्किल बन जाता है. लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इन ट्रैफिक सिग्नल को सही किया जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

traffic signals problem
पांवटा शहर में जाम की समस्या

पर्यटक स्थल भी है पांवटा साहिब

पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमा द्वार पर है. ऐसे में रोजाना यहां पर कई राज्यों के लोगों की आवाजाही होती है. यही नहीं पांवटा साहिब एक पर्यटक स्थल भी है ऐसे में यहां पर श्रद्धालु और पर्यटक भी भारी मात्रा में पहुंचते हैं.

जल्द करवाया जाएगा समाधान

वहीं, पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि यह टेक्निकल प्रॉब्लम है और इसके लिए उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को भी एक शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइटों की टाइमिंग और इसकी समस्या के समाधान के लिए चंडीगढ़ से टीम आएगी. पहले भी इन लाइट को ठीक करवाया गया था और अब दोबारा ठीक कराने के लिए भी जल्द कार्य किया जाएगा.

डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि इन दिनों नेशनल हाईवे सड़क का चौड़ीकरण का कार्य चला हुआ है जिसके लिए सभी पुलिस टीम को भी परेशानियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस टीम ने जाम की स्थिति पैदा ना हो उसके लिए रणनीति तैयार की है और जिन क्षेत्रों पर नई ट्रैफिक लाइटें लगनी है, उसका भी मैप तैयार किया गया है. आने वाले समय में वहां पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंचायती राज के लिए प्रथम चरण के चुनाव संपन्न, बैलट पेपर में भ्रमित हुए मतदाता

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक लाइट खराब होने की वजह लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर सिग्नल लाइट् तो हैं लेकिन, वे जलती नहीं है. इस कारण यहां पर जाम लगता रहता है.

लोगों की प्रशासन से मांग

शहर के चौराहों पर अगर पुलिस न हो तो ट्रैफिक पूरी तरह बेकाबू हो जाता है. शहर के दो चौक बद्रीपुर चौक और वाई पॉइंट पर ट्रैफिक लाइट खराब होने की वजह से यहां सड़क दुर्घटनाओं को भी अंदेशा रहता है. बद्रीपुर चौक पर 6 ट्रफिक सिग्नल लाइट हैं जिनमें से 4 तो खराब हैं. वहीं, वाई पॉइंट पर 4 सिग्नल लाइट हैं जिनमें से 1 खराब है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इसे जल्द ठीक करवाने की मांग की है.

शहर के सबसे बड़े चौक पर लाइट बंद

वहीं, शहर के परशुराम चौक, विश्वकर्मा चौक, बाल्मीकि चौक पर बिना लाइटों के लोगों को पैदल चलना बड़ी मुश्किल बन जाता है. पांवटा का सबसे बड़ा चौक बद्रीपुर चौक है लेकिन की अधिकतर सिग्नल लाइट बंद रहती हैं और वाई पॉइंट के पास लगी लाइटें पिछले 2 महीनों से शोपीस बनी हुई हैं.

वीडियो

सड़क दुर्घटनाओं का रहता है डर

शहर में दूसरे राज्यों से लोग भी सफर करते हैं जिन्हें यहां आकर जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. उत्तराखंड से पांवटा पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि पांवटा साहिब शहर की अधिकतर ट्रैफिक लाइटें बंद हैं. सड़क क्रॉस करते समय एक्सीडेंट की संभावना ज्यादा बनती है.

ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग भी गलत

जामनिवाला से अभिषेक वर्मा ने बताया कि पांवटा बद्रीपुर चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग सही ना होने की वजह से जाम की स्थिति अधिकतर पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की तरफ की ट्रैफिक लाइट को 60 मिनट दिया गया है जबकि जामनिवाला रोड, शिलाई रोड, उत्तराखंड रोड के लिए मात्र 20 सेकंड की टाइमिंग रखी गई है. ऐसे में लोगों को परेशानियां हो रही हैं. इसके लिए टाइमिंग सही करनी पड़ेगी ओर अग्रसेन चौक के पास तो ट्रैफिक लाइट बिल्कुल बंद पड़ी है.

traffic signals problem
पांवटा शहर की ट्रैफिक लाइट खराब

ट्रैफिक लाइट के लिए रणनीति बनाने का सुझाव

चंडीगढ़ से पहुंचे एक चालक अनुराग गुप्ता ने बताया कि शहर में लगी लाइटों में हरी लाइटें अधिकतर बंद हैं. ऐसे में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को सिग्नल पर काफी लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ता है. उन्होंने प्रशासन से इस और सख्त कदम उठाने की बात कही और जिन जगहों पर ट्रैफिक लाइट नहीं लगी हैं, उनके लिए भी कोई रणनीति बनाने का भी सुझाव दिया है. शहर में रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही है. पैदल चलना भी राहगीरों को लिए बहुत बड़ी मुश्किल बन जाता है. लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इन ट्रैफिक सिग्नल को सही किया जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

traffic signals problem
पांवटा शहर में जाम की समस्या

पर्यटक स्थल भी है पांवटा साहिब

पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमा द्वार पर है. ऐसे में रोजाना यहां पर कई राज्यों के लोगों की आवाजाही होती है. यही नहीं पांवटा साहिब एक पर्यटक स्थल भी है ऐसे में यहां पर श्रद्धालु और पर्यटक भी भारी मात्रा में पहुंचते हैं.

जल्द करवाया जाएगा समाधान

वहीं, पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि यह टेक्निकल प्रॉब्लम है और इसके लिए उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को भी एक शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइटों की टाइमिंग और इसकी समस्या के समाधान के लिए चंडीगढ़ से टीम आएगी. पहले भी इन लाइट को ठीक करवाया गया था और अब दोबारा ठीक कराने के लिए भी जल्द कार्य किया जाएगा.

डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि इन दिनों नेशनल हाईवे सड़क का चौड़ीकरण का कार्य चला हुआ है जिसके लिए सभी पुलिस टीम को भी परेशानियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस टीम ने जाम की स्थिति पैदा ना हो उसके लिए रणनीति तैयार की है और जिन क्षेत्रों पर नई ट्रैफिक लाइटें लगनी है, उसका भी मैप तैयार किया गया है. आने वाले समय में वहां पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंचायती राज के लिए प्रथम चरण के चुनाव संपन्न, बैलट पेपर में भ्रमित हुए मतदाता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.