नाहन: हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के सप्ताह भर में 3 कर्मी कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं. बावजूद एचआरटीसी कर्मियों के हौंसले बुलंद हैं और वह यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की दिशा में लगातार अपने कार्य में जुटे हुए हैं.
हालांकि जिला में कोरोना की रफ्तार भी काफी अधिक बढ़ी है, लेकिन फिर भी बिना किसी डर के एचआरटीसी के कर्मी अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं. दरअसल सप्ताह भर में एचआरटीसी नाहन डिपो के 2 परिचालक व एक चालक कोरोना पाॅजीटिव पाए जा चुके हैं, जिनका होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है.
जहां बस स्टैंड को नियमित रूप से सेनिटाइेज किया जा रहा है, वहीं यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक बस के कोने-कोने की भी सेनिटाइजेशन की जा रही है. बस स्टैंड कार्यालय परिसर सहित चालक-परिचालकों के रेस्ट रूम इत्यादि को भी नियमित रूप से सेनिटाइेज किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.
नाहन बस स्टैंड के अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर ने बताया कि हाल ही में नाहन डिपो के 2 परिचालक व एक चालक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई थी, जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। नियमित रूप से बसों सहित बस स्टैंड के अन्य स्थानों की सेनिटाइजेशन की जा रही है.
कुल मिलाकर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि मुश्किल के इस वक्त में एचआरटीसी के चालक-परिचालक कोरोना वारियर्स के तौर पर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर भी एचआरटीसी प्रबंधन हर संभव कदम उठा रहे हैं, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव हो सके.