पांवटा साहिब: जिला सिरमौर मे पांवटा साहिब के बद्रीपुर में शादी समारोह से एक महिला के गहने और नकदी चोरी करने वाले चोरों की लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक बद्रीपुर में शादी समारोह से गहने और नकदी चोरी करने की फिराक में थे, लेकिन चोरों के गहने लेकर भागने से पहले ही लोगों ने उन्हें धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी. आरोपियों की पहचान राहुल राय(23) निवासी पांवटा साहिब और गौरव निवासी खिजराबाद के रूप में हुई है.
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रामलाल शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.