राजगढ़/सिरमौर: शुक्रवार देर रात को गिरीपार क्षेत्र के गांव चाड़ना में भी भारी तूफान से धंगु राम के मकान की छत उड़ गई. छत उड़ने से दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और सारा सामान तहस नहस हो चुका है. घर में पड़ी खाद्य सामग्री व घर का सारा सामान भीगकर बर्बाद हो गया है.
जब आधी रात को तेज तूफान आया तो यह परिवार अंदर ही सोया था और गनीमत यह रही कि इनका कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, यह परिवार गरीबी रेखा से बहुत नीचे गुजर बसर कर रहा है. इनके पास न तो खेती योग्य जमीन है न ही कोई देख रेख करने वाला है.
धंगु राम की 4 बेटियां हैं और सभी की शादी हो चुकी है. इनकी पत्नी लंबी बीमारी के कारण एक साल से बिस्तर पर है जो चलने फिरने में भी असमर्थ है. इस आपदा के बाद उन्हें एक पशुशाला में रखा गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर हर संभव सहायता कर रहे हैं.
प्राथमिक स्कूल कलोहा शकेण की छत भी उड़कर दूर जा गिरी
वहीं, गत रात्रि आए तूफान से राजगढ़ की ग्राम पंचायत धनच मानवा के प्राथमिक स्कूल कलोहा शकेण के भवन को भारी क्षति पहुंचने की सूचना मिली है. तूफान की गति इतनी तेज थी कि स्कूल के छत की चादर उड़कर दूर जा गिरी.
बजट उपलब्ध करवाने की मांग
वहीं, तूफान से स्कूल की सीलिंग, पिलरों को भी भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय पंचायत प्रधान रूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने पटवारी के साथ नुकसान का जायजा लिया है और इसकी रिपोर्ट सबंधित विभाग को भेजी जा रही है. उन्होंने विभाग से स्कूल खुलने से पूर्व स्कूल की रिपेयरिंग के लिए बजट उपलब्ध करवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा, सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 करेंगे बहाल