पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस को बुधवार देर शाम एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने नशा तस्कर मनोज कुमार को अफीम सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से 84 ग्राम अफीम बरामद हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर के बाहर अफीम बेच रहा है जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के कब्जे से 84 ग्राम अफीम बरामद की है.
वहीं, पांवटा पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
बता दें कि एक तरफ कोरोना वायरस महामारी को लेकर कर्फ्यू लागू है. तो वहीं, नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.