नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र (Pachhad Assembly Constituency) से लगातार दूसरी बार जीतकर विधानसभा में पहुंची एकमात्र महिला विधायक रीना कश्यप की जीत पर (victory of Reena Kashyap from Pachhad) रविवार को सराहां में भाजपा मंडल ने धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इसके अलावा स्थानीय विधायक रीना कश्यप सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.
सराहां के कुश्ती मैदान में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दूसरी बार विधायक बनी रीना कश्यप को बधाई दी. साथ ही हाल ही के विधानसभा चुनाव में यहां से पार्टी प्रत्याशी रीना कश्यप की जीत पर पच्छाद क्षेत्र के मतदाताओं का भाजपा के पक्ष में जनादेश देने के लिए आभार व्यक्त किया. सुरेश कश्यप ने कहा कि पच्छाद विधानसभा की जनता ने दूसरी बार पार्टी प्रत्याशी रीना कश्यप को जीताकर विधानसभा में भेजा है, जिसके लिए वह पार्टी की तरफ से सभी मतदाताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं.
इस मौके पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने भी सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें दोबारा से चुनाव में जीताकर विधानसभा में भेजा है, वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगी. कार्यक्रम से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सराहां पहुंचने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेताओं का सराहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं पांवटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रतनपाल, भाजपा नेता बलदेव सिंह भंडारी सहित अन्य भाजपा नेता व काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में सीमेंट प्लांट विवाद गहराया, ऑपरेटरों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी