नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से शुक्रवार शाम एक साथ दस कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है. मेडिकल कॉलेज नाहन की प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट में 9 साल से लेकर 55 साल तक के 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें 5 महिलाएं और 5 पुरूष शामिल हैं.
यह पहला मौका है, जब जिला में एक साथ इतने पॉजिटिव मामले एक ही क्षेत्र से मिले हैं. पॉजिटिव पाए गए लोग एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. प्रशासन की मुश्किल इस वजह से भी बढ़ती हुई नजर आ रही है, क्योंकि संबंधित क्षेत्र के लोगों का शहर में कई जगहों पर आना-जाना लगा रहता था. हाल ही में गोबिंदगढ़ मोहल्ला से एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और अब यहां से एक साथ दस पॉजिटिव मामले मिले हैं.
मामलों की पुष्टि करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 15 जुलाई को गोबिंदगढ़ मोहल्ला से एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उसके नजदीक के रिश्तेदारों के 24 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसमें महिला का पति भी शामिल है.
डॉ. आरके परूथी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी संक्रमित व्यक्तियों को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संभावना जताई जा रही है कि संबंधित लोगों ने एक शादी समारोह में हिस्सा लिया था, जोकि जुलाई के पहले सप्ताह में हुई थी. शुक्रवार के मामले आने के बाद जिला में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.
गौर रहे कि गर्भवती महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही गोबिंदगढ़ मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया था.पुलिस ने मोहल्ले को सील करने के लिए व्यापक प्रबंध कर लिए थे.15 ऐसे स्थल चिन्हित किए गए थे, जहां से मोहल्ले के भीतर मुख्य सड़क से निकासी और प्रवेश के रास्ते हैं. हर एक प्वाइंट पर एक पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें: ऊना: चिंतपूर्णी के नारी में वार्ड नंबर-1 कंटेनमेंट जोन घोषित