नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में सोमवार को शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में निजी कंपनियों की तर्ज पर उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए विस्तार चर्चा की गई. मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि काफी लंबे समय के बाद दूर संचार सलाहकार समिति की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि आज ऑनलाइन का जमाना है. लिहाजा बीएसएनएल भी उपभोक्ताओं को अच्छी से अच्छी सुविधाएं दे सके, उस दृष्टि से विस्तार से चर्चा की गई है.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के 4जी सिचुऐशन प्रोजेक्ट के तहत उन क्षेत्रों को कवर करना है, जहां पर कनेक्टिविटी नहीं हैं, उन क्षेत्रों को कवर किया जाना है. इसके तहत जिन क्षेत्रों में किसी भी कंपनी की 4जी सेवाएं नहीं हैं, उन क्षेत्रों में बीएसएनएल यह सेवाएं शुरू करेगा. सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि केंद्र सरकार के 4जी सिचुऐशन प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल सोलन और सिरमौर जिले में ऐसे 130 ग्रामीण क्षेत्र कवर किए जा रहे हैं, जहां पर किसी भी कंपनी के मोबाइल सिग्नल मौजूद नहीं है. इसमें से 82 सोलन और 48 सिरमौर जिले के क्षेत्र शामिल हैं. इन 130 ग्रामीण क्षेत्रों में 85 नए टावर 4जी सेवाएं को लगाए जा रहे हैं. इसमें सोलन में 48 और सिरमौर में 37 टावर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नवंबर 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रयास यही है कि प्राइवेट कंपनियों की तर्ज पर बीएसएनएल भी लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें और इसी दृष्टि सेकार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 2जी और 3जी को भी अपग्रेड करेंगे. अब तो 4जी और 5जी का जमाना हैं, लिहाजा बीएसएनएल भी उसी दृष्टि से कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अब मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी उपकरणों को इस्तेमालकिया जाएगा.
सांसद ने बताया कि नाहन के चौगान, महिला लाइब्रेरी व बस स्टैंड क्षेत्रों में फ्री वाईफाई सेवा के लिए ओटीपी का इस्तेमाल किया जा रहा था, अब इन क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को ओटीपी डालकर लॉगइन नहीं करना पड़ना, बल्कि उपभोक्ता सीधे-सीधे वाईफाई से कनेक्ट हो जाएगा. आने वाले समय में प्रयास किया जाएगा कि सोलन व नालागढ़ क्षेत्रों में भी इस तरह की फ्री वाईफाई कीसुविधा प्रदान की जाए. सांसद ने कहा कि कुल मिलाकर निजी कंपनियों की तर्ज पर बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपभोक्ताओं को मिले, बीएसएनएल इसके लिए पूरी तरह से प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें- Snowfall in Kinnaur: किन्नौर में भारी बर्फबारी, कई सड़कें बंद, बागवानों के खिले चेहरे