ETV Bharat / state

उम्र के इस पड़ाव में बुजुर्ग रज्जाक के जज्बे को सलाम, हर कोई कर रहा तारीफ - सिरमौर समाचार

उम्र के नाजुक पड़ाव पर पहुंच चुके पावंटा साहिब के रज्जाक अली लगातार गरीब परिवारों को मास्क पहुंचा रहे हैं. खुद गरीब परिवार से संबंध रखने वाले बुजुर्ग घर से रोजाना पुराने स्कूटर पर बाता पुल तक पहुंचते हैं और लोगों को मास्क वितरण करते हैं.

taylor Razzaq Ali
रज्जाक अली.
author img

By

Published : May 5, 2020, 5:18 PM IST

Updated : May 6, 2020, 12:09 PM IST

पावंटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब में बुजुर्ग टेलर रज्जाक अली कोरोना से जंग में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान देते हुए टेलर रज्जाक क्षेत्र के लोगों को खुद मास्क बनाकर बांट रहे हैं. मास्टर रज्जाक पिछले एक महीने से बिना छुट्टी लिए मास्क तैयार करने में जुटे हुए हैं.

फुर्तिले अंदाज में काम करने वाले बुजुर्ग और अनुभवी टेलर रज्जाक अली अभी तक हजारों मास्क तैयार कर चुके हैं. क्षेत्र के लोग बुजुर्ग के सराहनीय कार्य की खूब तारीफ कर रहे हैं. रज्जाक द्वारा तैयार मास्क फ्रंट लाइन पर कोरोना से देश की रक्षा कर रहे पुलिस के जवान भी इस्तेमाल कर रहे हैं. उम्र के नाजुक पड़ाव पर पहुंच चुके रज्जाक अली लगातार गरीब परिवारों को मास्क पहुंचा रहे हैं.

वीडियो.

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. इन पक्तिंयों को सार्थक बनाने वाले रज्जाक अली खुद गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. घर से रोजाना पुराने स्कूटर पर बैठकर बाता पुल तक पहुंचते हैं और लोगों को मास्क वितरण करते हैं. रज्जाक अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए वो लगातार प्रयासरत है.

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बुजुर्ग होने के बावजूद रज्जाक जिस तरीके से काम कर रहे हैं, वो काबिले तारीफ है. रज्जाक के मकान मालिक का कहना है कि रज्जाक की क्षमता और जुनून देखकर वो खपद हैरान हैं. रज्जाक अली और उनका काम समाज में जरूरतमंदों की मदद का संदेश दे रहा है. हर कोई उनके काम की सराहना कर रहा है.

पावंटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब में बुजुर्ग टेलर रज्जाक अली कोरोना से जंग में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान देते हुए टेलर रज्जाक क्षेत्र के लोगों को खुद मास्क बनाकर बांट रहे हैं. मास्टर रज्जाक पिछले एक महीने से बिना छुट्टी लिए मास्क तैयार करने में जुटे हुए हैं.

फुर्तिले अंदाज में काम करने वाले बुजुर्ग और अनुभवी टेलर रज्जाक अली अभी तक हजारों मास्क तैयार कर चुके हैं. क्षेत्र के लोग बुजुर्ग के सराहनीय कार्य की खूब तारीफ कर रहे हैं. रज्जाक द्वारा तैयार मास्क फ्रंट लाइन पर कोरोना से देश की रक्षा कर रहे पुलिस के जवान भी इस्तेमाल कर रहे हैं. उम्र के नाजुक पड़ाव पर पहुंच चुके रज्जाक अली लगातार गरीब परिवारों को मास्क पहुंचा रहे हैं.

वीडियो.

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. इन पक्तिंयों को सार्थक बनाने वाले रज्जाक अली खुद गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. घर से रोजाना पुराने स्कूटर पर बैठकर बाता पुल तक पहुंचते हैं और लोगों को मास्क वितरण करते हैं. रज्जाक अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए वो लगातार प्रयासरत है.

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बुजुर्ग होने के बावजूद रज्जाक जिस तरीके से काम कर रहे हैं, वो काबिले तारीफ है. रज्जाक के मकान मालिक का कहना है कि रज्जाक की क्षमता और जुनून देखकर वो खपद हैरान हैं. रज्जाक अली और उनका काम समाज में जरूरतमंदों की मदद का संदेश दे रहा है. हर कोई उनके काम की सराहना कर रहा है.

Last Updated : May 6, 2020, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.