पांवटा साहिब: पांवटा विकास खंड के अंतर्गत 78 पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान की वीरवार को पांवटा ब्लॉक में एसडीएम द्वारा शपथ दिलाई जाएगी. जिसको लेकर पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत आज तैयारियां पूरी कर ली हैं.
पांवटा खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत नाहन विधानसभा रेणुका विधानसभा शिलाई विधानसभा और पांवटा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली 78 पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों व उप प्रधानों कि कल पांवटा ब्लॉक में शपथ दिलाई जाएगी.
बता दें कि शपथ पांवटा एसडीएम लाइक राम वर्मा द्वारा दिलाई जाएगी. जिसको लेकर प्रशासन ने आज तैयारियां लगभग पूरी कर दी हैं, ताकि आयोजन में किसी तरह की परेशानी ना हो आयोजन मकराना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- किन्नौर में आज भी लकड़ी के 'लॉकर' में अनाज रखते हैं लोग, सालों साल खराब नहीं होता राशन